इलेक्ट्रिक व्हीकलों की बढ़ती मांग के साथ ही इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल बनाने वाले स्टार्टअप्स की जैसे बाढ़ आ गई है। एक ऐसे ही स्टार्टअप ने एक अनोखा इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उसमें बदलाव भी कर सकते हैं। कहने का मतलब है कि यह एक ऐसा स्कूटर होगा जिसमें यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से बदलाव कर पाएगा। Dispatch नामक स्टार्टअप ने इस स्कूटर को बनाया है।
Dispatch ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लास्ट माइल स्कूटर के रूप में पेश किया है। जहां अन्य इवी कंपनियां पारंपरिक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर या इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही हैं, डिस्पेच ने इससे अलग हटकर मॉड्यूलर स्कूटर बनाने का कदम उठाया है। कंपनी के सभी स्कूटर भारत में बनाए जाएंगे और इन्हें भारत से ही दुनियाभर में सप्लाई किया जाएगा।
Dispatch के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग पिछले एक साल से चल रही थी और अब कंपनी ने इसे मार्केट में पेश कर दिया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। कंपनी का कहना है कि वह डिस्पेच इलेक्ट्रिक स्कूटर की 60 लाख यूनिट हर साल तैयार करेगी। खबर है कि इसके लिए कंपनी ने कॉन्ट्रेक्ट मेन्युफैक्चरर के साथ भी भागीदारी की है। कंपनी का मकसद मार्केट में ऐसा स्कूटर लाना है जो कीमत में तो कम होगा ही लेकिन उससे कहीं ज्यादा उपयोगी भी होगा। स्कूटर 2023 की शुरुआत में मार्केट में आने की बात कही गई है।
Dispatch के इस ई-स्कूटर (Dispatch E-Scooter) के डिजाइन की बात करें तो, इसमें मॉड्यूलर बॉडी फ्रेम दिया गया है। इसमें एलईडी हेडलैंप भी दिया गया है। स्कूटर में डे-टाइम रनिंग LED लाइट्स भी दी गई हैं। फ्रंट काउल में यूजर की जरूरत के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें छोटा मॉड्यूलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। स्कूटर की सीट काफी चौड़ी है। राइडर सीट के नीचे जो बॉक्स दिया गया है उसमें भी काफी स्पेस मिल जाता है और काफी सारा सामान रखा जा सकता है। स्कूटर की बैटरी के लिए सीट के नीचे ही जगह दी गई है।
कंपनी ने स्कूटर का जो टीजर जारी किया है उसे देखकर पता चलता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के पुर्जे अलग भी किए जा सकते हैं। Dispatch Electric Scooter के खास फीचर्स में इसका स्वैपेबल बैटरी सिस्टम है। यानि कि बैटरी को आसानी से बदला जा सकेगा। स्कूटर में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट भी है। कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शेयर्ड और कमर्शियल मोबिलिटी सेगमेंट के हिसाब से बनाया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें