मेरठ के मवाना में एक BLO टीचर वीडियो कॉल स्कैम का शिकार बन गए, जहां एक फर्जी अधिकारी ने खुद को DPRO बताकर लॉगिन एक्सेस हासिल कर लिया।
Photo Credit: Pexels/ Sora Shimazaki
मेरठ के मवाना में एक और साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है, जहां BLO (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) के रूप में तैनात एक स्कूल टीचर के साथ एक फर्जी अधिकारी ने वीडियो कॉल पर भरोसे में लेकर हजारों रुपये का स्कैम किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने खुद को जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPRO) बताकर सरकारी कामकाज से जुड़ी जानकारी मांगी और इसी बहाने शिक्षक का लॉगिन एक्सेस अपने हाथ में ले लिया। हालिया समय में कई BLO अधिकारियों ने इस तरह की घटनाओं का सामना करने की शिकायत सरकार से की है।
द420 की रिपोर्ट बताती है कि घटना 4 दिसंबर की है। खैरी मनीहार प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षक संभाल सिंह को एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल पर मौजूद शख्स ने खुद को वरिष्ठ अधिकारी बताया और SIR फॉर्म समय पर जमा न करने को लेकर फटकार लगानी शुरू कर दी। बातचीत के दौरान उसने शिक्षक से SIR यूजर-ID और पासवर्ड मांग लिया। शुरुआत में संभाल को शक हुआ, लेकिन कॉलर की आधिकारिक भाषा और आत्मविश्वास भरे व्यवहार ने उन्हें भरोसा दिला दिया।
डिटेल्स हासिल करने के बाद आरोपी ने टीचर को अगले दिन तहसील में एक "जरूरी मीटिंग" में पहुंचने के लिए कहा। कॉल खत्म होते ही शिक्षक का फोन अचानक बंद हो गया और बैंक से आने वाले SMS अलर्ट भी रुक गए। कुछ घंटों बाद जब फोन ऑन हुआ, तो कई ट्रांजेक्शन मैसेज एक साथ आए, जिनमें चार बार में कुल 53,000 रुपये अकाउंट से निकाल लिए गए थे। तब तक पैसा दूसरी जगह भेजा जा चुका था।
शिक्षक ने तुरंत मवाना थाने में शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट बताती है कि SHO पूनम जादौन ने लिखित शिकायत मिलने की पुष्टि की है और फिलहाल डिजिटल ट्रांजेक्शन और कॉल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच के बाद FIR दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus Nord 6 में हो सकता है Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
एक टच में डिजिटल अरेस्ट, स्कैम से बचाएगा 'Kill Switch', UPI और बैंक ऐप्स में मिलेगा इमरजेंसी बटन