दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को अपनी ब्लू लाइन सर्विस के 50 स्टेशनों पर हाई-स्पीड मुफ्त वाई-फाई सर्विस लॉन्च कर दी। डीएमआरसी के बयाान के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के यात्री अब द्वारका सेक्टर 21 और वैशाली/नोएडा सिटी सेंट स्टेशन पर वाई-फाई विकल्प में जाकर सर्च कर, 'Oui DMRC Free Wifi'पर एक बार रजिस्ट्रेएशन कर सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा, ''इस सुविधा के तहत यात्री, स्टेशन पर सभी स्टैंडर्ड इंटरनेट ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे।''
दिल्ली मेट्रो चरणबद्ध तरीके से अपने सभी नेटवर्क पर वाई-फाई सेवा मुहैया कराएगी। और अगले छह से नौ महीने के अंदर यलो लाइन (हुड्डा सिटी सेंटर-समयपुर बादली) और एयरपोर्ट लाइन मेट्रो में भी इस सेवा के शुरू होने की उम्मीद है।
पिछले साल अक्टूबर में एयरपोर्ट लाइन के सभी छह स्टेशनों पर वाई-फाई सर्विस की शुरुआत हुई थी। रविवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि, जुलाई में दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए अपने स्मार्ट कार्ड रीचार्ज करने और टोकन खरीदने के लिए मोबाइल बैंकिंग ऐप्लिकेशन की सुविधा दी गई थी।
डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, ''डीएमआरसी ने आज टोकन काउंटर और मेट्रो स्टेशन के कस्टमर केयर सेंटर पर दिखने वाले भारत क्विक रिस्पॉन्स (क्यूआर) कोड का इस्तेमाल कर कैशलेस टोकन सेल/स्मार्ट कार्ड रीचार्ज की सुविधा लॉन्च कर दी।''
इस सर्विस का फ़ायदा किसी भी बैंक के ऐप्लिकेशन के जरिए लिया जा सकता है और इसे एचडीएफसी बैंक द्वारा बनाया गया है। यात्रियों को ऐप में 'pay through QR' विकल्प को चुनना होगा और उसके बाद सीधे स्मार्टफोन कैमरे से टिकट काउंटर पर क्यूआरकोड को स्कैन करना होगा। और फिर किराये की राशि डालकर भुगतान करना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।