दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने के लिये टेक्नो सैट कॉम को 10 साल का ठेका दिया है। यह इंटरनेट सेवा इस साल की दूसरी छमाही में शुरू की जाएगी।
टेक्नो सैट कॉम के निदेशक जगदीप राणा ने बुधवार को कहा कि कंपनी बुनियादी ढांचा के विकास में 250 करोड़ रपये निवेश करेगी।
पिंग नेटवर्क ने ‘कंटेन्ट’ उपलब्ध कराने के लिये टेक्नो सैट कॉम के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि टेक्नो सैट कॉम तथा पिंग नेटवर्क साथ मिलकर सेवा शुरू करेगी।
बयान के अनुसार उपभोक्ताओं को मुफ्त में मिलने वाली यह सेवा इस साल की दूसरी छमाही में शुरू होगी।
डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में पिछले साल अक्तूबर में सहमति पत्र पर दस्तखत किये गये थे।
राणा ने कहा कि ग्राहकों के लिये सेवा मुफ्त होगी और कंपनी विज्ञापन के जरिये आय प्राप्त करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।