कार में आई समस्या को ठीक करने में नाकाम BMW ग्राहक को लौटाएगी 26.3 लाख रुपये, कोर्ट का फैसला

दिल्ली में रहने वाले व्यक्ति ने खरीद के 5 महीने बाद से ही अपनी बीएमडब्ल्यू 1 सीरीज कार में कई समस्याओं का सामना करना शुरू कर दिया।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 29 दिसंबर 2022 19:05 IST
ख़ास बातें
  • दिल्ली स्टेट कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रिड्रेसल कमीशन ने BMW को लगाई फटकार
  • ग्राहक को उसकी हैचबैक की पूरी एक्स-शोरूम कीमत लौटने का फैसला सुनाया
  • लोन पर ब्याज, खरीद राशि पर ब्याज, मानसिक उत्पीड़न की भरपाई भी करनी होगी

BMW 1 Series हैचबैक की एक्स-शोरूम कीमत 26.3 लाख रुपये थी

Photo Credit: Representative Image

लग्जरी कारें महंगी आती हैं और इनकी ज्यादा कीमत केवल इसलिए नहीं होती कि इनमें तमाम लग्जरी सुविधाएं और एडवांस टेक्नोलॉजी मिलती है, बल्कि भारी कीमत चुकाने के लिए लग्जरी ब्रांड्स अपने ग्राहकों को अच्छी आफ्टर सेल सर्विस देने का भी वादा करते हैं। हालांकि, कई बार ऐसे किस्से सुनने में मिल जाते हैं, जो ग्राहकों का भरोसा बड़े ब्रांड्स से भी उठा देते हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली स्टेट कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रिड्रेसल कमीशन ने लग्जरी जर्मन वाहन निर्माता BMW पर भारी जुर्माना लगाया है, लेकिन क्यों? चलिए जानते हैं।

TOI के अनुसार, एक BMW मालिक लंबे समय से अपनी कार में आने वाली समस्याओं के चलते बहुत परेशान था, जिसके लिए उसने कंपनी से कई बार शिकायतें भी की, लेकिन उसे BMW की ओर से संतोषजनक समाधान नहीं मिला, जिसके बाद उसे कोर्ट का रुख करना पड़ा। रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली स्टेट कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रिड्रेसल कमीशन ने BMW 1 सीरीज हैचबैक मालिक को कार की पूरी कीमत (26.3 लाख रुपये) और साथ ही नुकसान का भुगतान करने का निर्देश दिया है।

रिपोर्ट बताती है कि इस कार को शिकायतकर्ता ने अक्टूबर 2014 में खरीदा था। दिल्ली में रहने वाले व्यक्ति ने खरीद के 5 महीने बाद से ही अपनी बीएमडब्ल्यू 1 सीरीज कार में कई समस्याओं का सामना करना शुरू कर दिया। कंपनी द्वारा लगभग 8 वर्षों तक इस मुद्दे को ठीक करने में असमर्थता को देखते हुए कोर्ट ने अब यह माना है कि वाहन निर्माता द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं असंतोषजनक थीं।

इस कार में मुख्य समस्या ब्रेक के साथ थी। शिकायत प्राप्त करने के बाद, निर्माता ने BMW के मानेसर रीसर्च एंड डेवलपमेंट केंद्र में एक संयुक्त परीक्षण अभियान चलाया और ब्रेकिंग परफॉर्मेंस में समस्या को स्वीकार किया और खराब बताया। कार को रिपेयर के लिए भेजा गया, लेकिन रिपेयर के बाद भी शिकायतकर्ता को समस्या जैसी की तैसी मिली।

रिपोर्ट आगे बताती है कि अदालत के निर्देश में कहा गया है, "वर्तमान मामले में विरोधी पक्षों ने न तो उक्त कार को बदला और न ही समस्या को ठीक किया। इसलिए, हम शिकायतकर्ताओं के तर्क के अनुरूप हैं कि सेवाओं में कमी है।”
Advertisement

इसके चलते, बीएमडब्ल्यू को अब शिकायतकर्ता को इस हैचबैक की पूरी एक्स-शोरूम कीमत, यानी 26.3 लाख रुपये वापस देने होंगे। इतना ही नहीं, कोर्ट ने कार के लिए गए लोन पर ब्याज (2.26. लाख रुपये), खरीद राशि और लोन ब्याज पर 6 प्रतिशत ब्याज, मानसिक पीड़ा और उत्पीड़न के लिए 2 लाख रुपये, मुकदमे में हुए खर्च के लिए 50,000 रुपये, वाहन की आवश्यक सर्विस और रखरखाव के लिए 1.09 लाख रुपये, टायर बदलने के लिए 35,000 रुपये और 93,280 रुपये की बीमा राशि की वापसी का निर्देश जारी किया है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , BMW, BMW 1 Series, BMW Cars
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple Event 2025 LIVE: Watch Ultra 3 के साथ Watch Series 11 और Watch SE 3 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च
  2. Apple Watch SE 3 सस्ती स्मार्टवॉच एप्पल इवेंट में लॉन्च, जानें फीचर्स
  3. Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple iPhone 17 Air Launched: Apple का सबसे पतला iPhone हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  2. Apple Watch SE 3 सस्ती स्मार्टवॉच एप्पल इवेंट में लॉन्च, जानें फीचर्स
  3. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा और iOS 26 के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें कीमत
  4. Apple ने लॉन्च किया AirPods Pro 3, हार्ट रेट की ट्रैकिंग सहित मिलेंगे हेल्थ सेंसर्स
  5. Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
  6. Apple Event 2025 LIVE: Watch Ultra 3 के साथ Watch Series 11 और Watch SE 3 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च
  7. Oppo A6 Pro हुआ लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. UPI की प्रति दिन और प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट में जल्द होगी बढ़ोतरी
  9. अब हिंदी में मिलेगा Google Search का स्मार्ट AI अनुभव
  10. Sony Xperia 10 VII में मिल सकता है Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.