दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अपनी 'फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023' ('Festival Special Housing Scheme 2023) के तहत लक्जरी पेंटहाउस सहित 32,000 नए फ्लैटों की पेशकश कर रहा है। नए फ्लैट्स को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बेचा जाना है। ये फ्लैट द्वारका, लोकनायकपुरम और नरेला में स्थित हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल 24,000 फ्लैट रहने के लिए पूरी तरह से तैयार किए जा चुका हैं और बाकी 8,500 का निर्माण अगले छह महीनों में पूरा हो जाएगा।
कीमतों की बात करें, तो इन फ्लैट्स की कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू होती है और लग्जरी पेंटहाउस 5 करोड़ रुपये तक जाते हैं। इस स्कीम में सभी कैटेगरी के फ्लैट शामिल हैं, जिनमें सुपर हाई-इनकम ग्रुप (SHIG), HIG (हाई-इनकम ग्रुप), MIG (मिडल-इनकम ग्रुप), LIG (लो-इनकम ग्रुप) और EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) हैं। ये सभी फ्लैट्स नरेला, द्वारका सेक्टर 19B, द्वारका सेक्टर - 14, वसंत कुंज और लोकनायक पुरम में उपलब्ध हैं।
DDA के अनुसार, EWS फ्लैट्स की कीमत 11.5 लाख रुपये, LIG फ्लैट की कीमत 23 लाख रुपये, MIG फ्लैट की कीमत 1 करोड़ रुपये, HIG फ्लैट की कीमत 1.4 करोड़ रुपये और SHIG फ्लैट की कीमत 2.5 करोड़ रुपये से शुरू होती है। वहीं, 5 करोड़ रुपये से पेंटहाउस शुरू होते हैं।
द्वारका सेक्टर 14 और लोकनायक पुरम में कुछ MIG फ्लैटों के साथ लक्जरी फ्लैट, ई-नीलामी मोड के जरिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, द्वारका सेक्टर 19बी में 728 EWS फ्लैट, 316 LIG फ्लैट और द्वारका सेक्टर 14 में 1008 EWS फ्लैट, साथ ही लोकनायकपुरम में 224 EWS फ्लैट और नरेला में विभिन्न कैटेगरी में 28,000 से अधिक फ्लैट पहले आओ पहले पाओ के माध्यम से पेश किए जाएंगे।
DDA फ्लैट्स के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले DDA की आधिकारिक वेबसाइट
https://dda.gov.in/ पर जाएं।
अपना पैन और अन्य आवश्यक जानकारी के जरिए साइन-अप करें।
अब बनाए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग-इन करें।
वेबसाइट पर स्कीम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
नोट: अधिक जानकारी के लिए आप डीडीए कॉल सेंटर 1800-110-332 पर संपर्क कर सकते हैं।