इनफोसिस अधिकारी से साइबर ठगी, Rs 3.7 करोड़ हड़पे, Video कॉल में पुलिस स्‍टेशन भी दिखाया

Cyber Fraud : अपराधियों ने इनफोसिस अधिकारी को मनी लॉन्ड्रिंग समेत तमाम मामलों में अरेस्‍ट करने की धमकी दी और दो दिन में उनसे 3.7 करोड़ रुपये हड़प लिए।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 29 नवंबर 2023 19:00 IST
ख़ास बातें
  • इनफोसिस के एक अधिकारी से हुई साइबर ठगी
  • अपराधियों ने 3.7 करोड़ रुपये ठग लिए
  • सीबीआई और पुलिस अधिकारी बनकर बात की

पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत केस दर्ज किया है।

Cyber Crime : साइबर क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस बार अपराधियों ने इनफोसिस के एक बड़े अधिकारी के साथ ठगी कर डाली। एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़‍ित व्‍यक्ति कर्नाटक के बंगलूरू से हैं। साइबर क्रिमिनल्‍स ने खुद को टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI), CBI और मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर ठगी की। अपराधियों ने इनफोसिस अधिकारी को मनी लॉन्ड्रिंग समेत तमाम मामलों में अरेस्‍ट करने की धमकी दी और दो दिन में उनसे 3.7 करोड़ रुपये हड़प लिए। 
 

पीड़‍ित ने क्‍या बताया पुलिस को 

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़‍ित शख्‍स के पास 21 नवंबर को एक कॉल आई। कॉल करने वालों ने खुद को ट्राई, सीबीआई और मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। पीड़‍ित से कहा गया कि उनके खिलाफ मुंबई के वकोला पुलिस स्टेशन में क्रिमिनल केस दर्ज हुआ है।

पीड़‍ित पर आरोप लगाया गया कि उनके नाम पर एक सिम कार्ड है, जिसके ज‍रिए अवैध विज्ञापन पोस्‍ट किए जा रहे हैं। पीड़‍ित ने अपनी दलील में कहा कि फोन नंबर उनका नहीं है। इस पर पीड़‍ित को कहा गया कि उनके आधार नंबर का इस्‍तेमाल करके सिम खरीदा गया। 

फ‍िर पीड़ि‍त की कॉल एक अन्‍य व्‍यक्ति को ट्रांसफर की गई, जिसने खुद को मुंबई पुलिस का सीनियर ऑफ‍िसर बताया। पीड़ि‍त से कहा कि उसे जांच में शामिल होना होगा। दिल्‍ली-मुंबई में सीबीआई अधिकारियों से मिलना होगा, वरना गिरफ्तारी हो सकती है। फ‍िर एक वीडि‍यो कॉल भी कराई गई, जिसमें पुलिस थाना दिख रहा था और कुछ लोग वर्दी में थे। अपराधियों ने पीड़ि‍त को भरोसा दिलाने के लिए अपने आईडी और शिकायत की कॉपी भी दिखाई। 

फ‍िर मामला सुलझाने के लिए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया। रिपोर्ट के अनुसार, घबराए इनफोसिस कर्मी ने 21 से 23 नवंबर के बीच अलग- अलग बैंक अकाउंट्स में 3.7 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पीड़ि‍त को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उन्‍होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत केस दर्ज किया है। क्‍योंकि एक बड़ी रकम हड़पी गई है। ऐसे में केस को सीआईडी को ट्रांसफर किया गया है और बदमाशों के खाते फ्रीज करने के लिए बैंक से कहा गया है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 50MP कैमरा, 7025mAh बैटरी वाला Oppo स्मार्टफोन हुआ 5500 रुपये सस्ता, देखें डील
  2. कहीं से भी ऑनलाइन बदलें Aadhaar का मोबाइल नंबर, 28 जनवरी को लॉन्च होगा नया फीचर
#ताज़ा ख़बरें
  1. कहीं से भी ऑनलाइन बदलें Aadhaar का मोबाइल नंबर, 28 जनवरी को लॉन्च होगा नया फीचर
  2. WhatsApp में Ads नहीं देखने तो देने होंगे पैसे? आने वाला है नया पेड सिस्टम
  3. कार में बिना केबल के चलेगा Android Auto, Apple CarPlay! जानें Ultraprolink के इस नए डिवाइस की कीमत
  4. Vivo X200T vs Motorola Signature vs OnePlus 13s: 2026 में कौन सा फोन है बेस्ट?
  5. मोबाइल टावर की जरूरत हो जाती खत्म, लेकिन Elon Musk के सपने पर भारत ने लगाया ब्रेक!
  6. Amazfit Active Max भारत में लॉन्च: ब्राइट AMOLED डिस्प्ले, 160+ वर्कआउट मोड्स और 25 दिन की बैटरी, जानें कीमत
  7. Apple लाया गजब का डिवाइस, खोया हुआ सामान खोजने में करेगा मदद, एयरपोर्ट पर नहीं गुम होगा लगेज
  8. 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6200mAh बैटरी के साथ Vivo X200T लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. Apple और Google के बीच डील, Siri होगा ज्यादा एडवांस, क्या होगा iPhone यूजर्स के डाटा के साथ?
  10. नए Galaxy S25+ में आग लगने का मामला, Samsung ने दिया जवाब, यूजर को मिलेगा इतना मुआवजा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.