इनफोसिस अधिकारी से साइबर ठगी, Rs 3.7 करोड़ हड़पे, Video कॉल में पुलिस स्‍टेशन भी दिखाया

Cyber Fraud : अपराधियों ने इनफोसिस अधिकारी को मनी लॉन्ड्रिंग समेत तमाम मामलों में अरेस्‍ट करने की धमकी दी और दो दिन में उनसे 3.7 करोड़ रुपये हड़प लिए।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 29 नवंबर 2023 19:00 IST
ख़ास बातें
  • इनफोसिस के एक अधिकारी से हुई साइबर ठगी
  • अपराधियों ने 3.7 करोड़ रुपये ठग लिए
  • सीबीआई और पुलिस अधिकारी बनकर बात की

पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत केस दर्ज किया है।

Cyber Crime : साइबर क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस बार अपराधियों ने इनफोसिस के एक बड़े अधिकारी के साथ ठगी कर डाली। एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़‍ित व्‍यक्ति कर्नाटक के बंगलूरू से हैं। साइबर क्रिमिनल्‍स ने खुद को टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI), CBI और मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर ठगी की। अपराधियों ने इनफोसिस अधिकारी को मनी लॉन्ड्रिंग समेत तमाम मामलों में अरेस्‍ट करने की धमकी दी और दो दिन में उनसे 3.7 करोड़ रुपये हड़प लिए। 
 

पीड़‍ित ने क्‍या बताया पुलिस को 

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़‍ित शख्‍स के पास 21 नवंबर को एक कॉल आई। कॉल करने वालों ने खुद को ट्राई, सीबीआई और मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। पीड़‍ित से कहा गया कि उनके खिलाफ मुंबई के वकोला पुलिस स्टेशन में क्रिमिनल केस दर्ज हुआ है।

पीड़‍ित पर आरोप लगाया गया कि उनके नाम पर एक सिम कार्ड है, जिसके ज‍रिए अवैध विज्ञापन पोस्‍ट किए जा रहे हैं। पीड़‍ित ने अपनी दलील में कहा कि फोन नंबर उनका नहीं है। इस पर पीड़‍ित को कहा गया कि उनके आधार नंबर का इस्‍तेमाल करके सिम खरीदा गया। 

फ‍िर पीड़ि‍त की कॉल एक अन्‍य व्‍यक्ति को ट्रांसफर की गई, जिसने खुद को मुंबई पुलिस का सीनियर ऑफ‍िसर बताया। पीड़ि‍त से कहा कि उसे जांच में शामिल होना होगा। दिल्‍ली-मुंबई में सीबीआई अधिकारियों से मिलना होगा, वरना गिरफ्तारी हो सकती है। फ‍िर एक वीडि‍यो कॉल भी कराई गई, जिसमें पुलिस थाना दिख रहा था और कुछ लोग वर्दी में थे। अपराधियों ने पीड़ि‍त को भरोसा दिलाने के लिए अपने आईडी और शिकायत की कॉपी भी दिखाई। 

फ‍िर मामला सुलझाने के लिए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया। रिपोर्ट के अनुसार, घबराए इनफोसिस कर्मी ने 21 से 23 नवंबर के बीच अलग- अलग बैंक अकाउंट्स में 3.7 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पीड़ि‍त को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उन्‍होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत केस दर्ज किया है। क्‍योंकि एक बड़ी रकम हड़पी गई है। ऐसे में केस को सीआईडी को ट्रांसफर किया गया है और बदमाशों के खाते फ्रीज करने के लिए बैंक से कहा गया है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 29 हजार से भी सस्ता मिल रहा OnePlus का 50MP कैमरा, 6800mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन
  2. फ्री मोबाइल रिपेयर! Google ने अनाउंस किया नया प्रोग्राम, खराबी पाए जाने पर मिलेगा मुफ्त रिप्लेसमेंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्या है भारत का चिप वाला E-Passport और इसके लिए कैसे करें अप्लाई? यहां जानें सब कुछ
  2. Bitcoin में गिरावट का रिस्क, Standard Chartered ने आधा किया प्राइस का टारगेट
  3. Starlink क्या है, कैसे करता है काम? भारत में इसकी कीमत से लेकर फायदे–कमियों तक, यहां समझें सब कुछ
  4. Vivo X300 सीरीज की सेल आज से शुरू, बंपर डिस्काउंट के साथ 1 साल की एक्सटेंड वारंटी और ऐसे फायदे
  5. Xiaomi 17 के इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च की तैयारी, NBTC पर हुई लिस्टिंग
  6. Realme 16 Pro सीरीज का लॉन्च कंफर्म, बड़ी बैटरी, धांसू कैमरा से होगी लैस!
  7. मात्र 199 रुपये में Gemini 3 Pro का एक्सेस, Gmail, Photos के लिए 200GB स्टोरेज, जानें क्या है Google का गजब प्लान
  8. Hero MotoCorp ने Ola Electric को पीछे छोड़ा, Bajaj दूसरे नंबर पर, जानें कौन रहा टॉप पर?
  9. Amazon भारत में लाएगी 14 लाख नौकरियां! बड़े निवेश की घोषणा
  10. जापान के पास है भूकंप अलर्ट सिस्टम, पहले ही कर देता है लोगों को सचेत, क्या भारत में भी है ऐसी सुविधा?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.