Caviar कंपनी आम प्रोडक्ट को कीमती बनाने के लिए जानी जाती है। यह कंपनी पहले से ही Apple iPhones, Samsung Fold, Airpods, Apple Watches समेत कई तरह के प्रोडक्ट्स को गोल्ड, टाइटेनियम और विभिन्न प्रकार के लिमिटेड एडिशन में मॉडिफाई करती आ रही है। अब, कंपनी ने Minimotors Dualtron X2 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आधारित कस्टम Thunderball लॉन्च किया है। इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके ज्यादातर पार्ट्स को गोल्ड से बनाया गया है।
Caviar के
अनुसार, Dualtron X2 पर बेस्ड Thunderball इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 49,000 डॉलर (करीब 39 लाख रुपये) होगी। कंपनी इसे 1 अक्टूबर को पेश करेगी और इसकी सेल भी उसी दिन से शुरू होगी। वर्तमान में ई-स्कूटर को खरीदने के इच्छुक ग्राहक इसे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए प्री-बुक कर सकते हैं। 49 हाजर डॉलर इसकी मूल कीमत है। यदि ग्राहक इसमें कोई और बदलाव कराना चाहेगा, तो उसके लिए उसे और भुगतान करना होगा। कंपनी का कहना है कि प्रत्येक यूनिट को तैयार होने में दो महीनों का समय लगेगा। इस ई-स्कूटर को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को मुफ्त में iPhone 14 मिलेगा।
यदि हम मूल Dualtron X2 ई-स्कूटर की बात करें, तो इसकी कीमत अकसर 6,015 से 6,720 डॉलर के बीच रहती है।
Thunderball के कई हिस्से गोल्ड प्लेटेड है, लेकिन इसके कुछ हिस्सो को सॉलिड गोल्ड से बनाया गया है। जैसा कि हमने बताया, यह Caviar का यह ई-स्कूटर Minimotors Dualtron X2 पर आधारित है। यदि हम डुअलट्रॉन एक्स2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, यह एक दमदार स्टैंडिंग ई-स्कूटर है, जिसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है। इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 150-160 km तक दौड़ाया जा सकता है। इसका वजन 66 किलोग्राम है, लेकिन यह 150 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है।
इस ई-स्कूटर में मौजूद पावरट्रेन 8.3kW की पीक एनर्जी पैदा करने में सक्षम है। इसमें फ्रंट और रियर में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन मिलते हैं। इसके अलावा, इसमें हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेकिंग के साथ इलेक्ट्रिक असिस्टेंस भी मिलता है। इस ई-स्कूटर को किसी भी तरह की इलाके में चलाया जा सकता है।