BSNL के नए SIM कार्ड से लेकर रिचार्ज सर्विस तक, सब कुछ नजदीकी डाकघरों में!

अब BSNL के SIM और कुछ अन्य सर्विसेज दूर-दराज के इलाकों में भी बिना परेशानी के पहुंचाए जाएंगे, क्योंकि इसके लिए टेलीकॉम ऑपरेटर ने इंडिया पोस्ट के साथ हाथ मिलाया है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 18 सितंबर 2025 17:06 IST
ख़ास बातें
  • BSNL के SIM और कुछ अन्य सर्विसेज दूर-दराज के इलाकों में पहुंचाए जाएंगे
  • टेलीकॉम ऑपरेटर ने इंडिया पोस्ट के साथ हाथ मिलाया है
  • 1.65 लाख से अधिक पोस्ट ऑफिस BSNL के PoS के रूप में काम करेंगे

Photo Credit: BSNL

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत पोस्ट (India Post) के साथ मिलकर देशभर में अपनी मोबाइल सेवाओं को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए नया कदम उठाया है। 17 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में दोनों पक्षों ने इस साझेदारी को औपचारिक रूप से एक MoU (समझौता ज्ञापन) में बदला। इसके तहत भारत पोस्ट की डाक सेवा नेटवर्क का यूज BSNL के SIM कार्ड बिक्री और मोबाइल रिचार्ज सर्विसेज के लिए किया जाएगा। इस साझेदारी का उद्देश्य दूर-दराज के इलाकों में भी कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना और डिजिटल इंडिया के लक्ष्यों को आगे बढ़ाना है।

अब BSNL के SIM और कुछ अन्य सर्विसेज दूर-दराज के इलाकों में भी बिना परेशानी के पहुंचाए जाएंगे, क्योंकि इसके लिए टेलीकॉम ऑपरेटर ने इंडिया पोस्ट के साथ हाथ मिलाया है। इंडिया पोस्ट का लॉजिस्टिक नेटवर्क वर्तमान में सबसे बड़ा है और यह ऐसे इलाकों में भी ऑपरेट करता है, जहां अभी तक कई अन्य लॉजिस्टिक सेवा नहीं पहुंच सकी है। MoU पर Department of Posts और BSNL के हस्ताक्षर बीते बुधवार को किए गए। 

इस समझौते के तहत भारत पोस्ट के 1.65 लाख से अधिक पोस्ट ऑफिस BSNL के PoS यानी पॉइंट ऑफ सेल के रूप में काम करेंगे। इन पोस्ट ऑफिसों के जरिए न केवल BSNL के नए ग्राहक जोड़े जाएंगे, बल्कि मौजूदा ग्राहकों के लिए मोबाइल रिचार्ज और अन्य सेवाओं की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रेस रिलीज के जरिए कहा गया है कि इस पहल का लक्ष्य विशेष रूप से ग्रामीण और कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में BSNL की सेवाओं को सुलभ और किफायती बनाना है। पहले इसे असम में पायलट के तौर पर लागू किया गया था, जहां इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और यह मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार के लिए सक्षम माना जा रहा है। BSNL SIM स्टॉक और ट्रेनिंग देगा, जबकि India Post नए ग्राहकों को ऑनबोर्ड करेगा और ट्रांजेक्शन को सुरक्षित तरीके से संभालेगा।

यह समझौता 17 सितंबर 2025 से एक वर्ष के लिए लागू होगा और इसे आवश्यकता अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है। रिलीज में कहा गया है कि दोनों पक्ष मिलकर सर्विस की मॉनिटरिंग, मासिक समन्वय और साइबर सुरक्षा व डेटा प्राइवेसी के स्टैंडर्ड्स का सख्ती से पालन करेंगे।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: India Post, BSNL
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Bitcoin में आ सकती है तेजी, Citigroup ने दिया 1,43,000 डॉलर का टारगेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Bitcoin में आ सकती है तेजी, Citigroup ने दिया 1,43,000 डॉलर का टारगेट
  2. Realme 16 Pro सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  3. हर साल नया Pixel फोन? Google भारत में लाया नई अपग्रेड स्कीम, जानें सब कुछ
  4. U&i ने भारत में लॉन्च किए ईयरफोन्स, पावर बैंक और हाई-पावर चार्जर, कीमत Rs 349 से शुरू
  5. Sony Year-End Holiday Sale: PS5 पर बंपर डिस्काउंट, Games पर भी 3 हजार से ज्यादा छूट!
  6. Vivo X200T में मिल सकती है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  7. Redmi Note 15 5G की कीमत हुई लॉन्च से पहले लीक, जानें कैसे होंगे फीचर्स
  8. Apple की कमाई बढ़ाने की तगड़ी प्लानिंग, यूजर्स को अब दिखाई देंगे और ज्यादा Ads!
  9. Realme Narzo 90 5G vs Vivo Y39 5G vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  10. फोन रिपेयर के नाम पर 16 हजार का बिल, यूजर ने AI की मदद से 1,450 में कर दिया ठीक!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.