• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • BMW ने भारत में लॉन्च की 425 KM रेंज वाली iX इलेक्ट्रिक कार, जानें प्राइस और फीचर्स

BMW ने भारत में लॉन्च की 425 KM रेंज वाली iX इलेक्ट्रिक कार, जानें प्राइस और फीचर्स

BMW iX xDrive40 इलेक्ट्रिक कार की भारत में कीमत 1.16 करोड़ (ex-showroom) रुपये है। यह इलेक्ट्रिक कार CBU (कंप्लीटली बिल्ड यूनिट) के तौर पर देश में आई है।

BMW ने भारत में लॉन्च की 425 KM रेंज वाली iX इलेक्ट्रिक कार, जानें प्राइस और फीचर्स

BMW iX xDrive40 की भारत में कीमत 1.16 करोड़ रुपये (ex-showroom) है

ख़ास बातें
  • BMW iX xDrive40 को भारत में किया गया लॉन्च
  • भारत में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत है 1.16 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
  • सिंगल चार्ज में 425 किलोमीटर की रेंज दे सकती है नई लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार
विज्ञापन
BMW iX इलेक्ट्रिक कार (Electric car) भारत में लॉन्च हो गई है। यह भारत में BMW की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जो मार्केट में पहले से मौजूद बड़े और लग्ज़री इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric vehicles in India) जैसे कि Jaguar i-Pace, Porsche Taycan, Mercedes Benz EQC से सीधी टक्कर लेगी। कार सिंगल चार्ज में 425 किलोमीटर की रेंज देगी और पावर के मामले में भी यह किसी से कम नहीं है। iX एक स्मार्ट कार है, जिसका इंटीरियर ईको फ्रेंडली मेटीरियल से बना है।
 

BMW iX price in India

बीएमडब्ल्यू आईएक्स की भारत में कीमत 1.16 करोड़ रुपये है। यह इलेक्ट्रिक कार CBU (कंप्लीटली बिल्ड यूनिट) के तौर पर देश में आई है। ग्लोबल मार्केट में इस कार के एक से ज्यादा ट्रिम उपलब्ध है, लेकिन भारत में कंपनी ने इस कार को xDrive 40 ट्रिम के साथ लॉन्च किया है। यह कार का बेस मॉडल है। हालांकि रेंज और पावर के मामले में ये भारत में आने वाली अन्य हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार (High-performance electric cars in India) से कम नहीं है। 
 

BMW iX specifications, features

BMW iX आकर्षक डिज़ाइन से लैस है, जो निश्चित तौर पर भारत में युवा पीढ़ी को खासा लुभाएगा। यह कार रेड मेटेलिक फिनिश और कॉपर एक्सेंट के साथ आती है। सामने की ओर अदभुत व विशाल ग्रिल दी गई है, जो कार में मौजूद कैमरा, सेंसर और रडार को कवर करती है। इसमें फ्लश डोर हैंडल, स्लिम एलईडी हेडलैंप और टेल-लैंप प्लस फ्रेमलेस डोर जैसे आकर्षक फीचर्स मिलते हैं।

BMW iX xDrive 40 326hp की पावर और 630Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि xDrive 40 मात्र 6.1sec में 0-100 kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप-स्पीड 200 kmph है। यह ऑल-व्हील ड्राइव के साथ आती है, जिसमें प्रत्येक एक्सल पर एक मोटर के साथ एक ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेट-अप मिलता है।

वैश्विक स्तर पर, iX एक उच्च-स्पेक xDrive 50 वैरिएंट में भी उपलब्ध है जो 523hp और 765Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसमें WLTP साइकिल पर 611km तक की ड्राइविंग रेंज होती है। बीएमडब्ल्यू के मुताबिक, आईएक्स का यह वर्जन 4.6 सेकेंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकता है।

BMW iX xDrive 40 में 76.6kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है। WLTP साइकिल के अनुसार, xDrive 40 में 425km तक की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है। यह कार 2.3kW क्षमता के घरेलू सॉकेट के साथ भी चार्ज हो सकती है। 2.3kW चार्जर का उपयोग करके बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक 36 घंटों में चार्ज किया जा सकता है। फास्ट चार्जर का विकल्प भी है, जो इस बैटरी पैक को केवल सात घंटों में फुल चार्ज कर सकता है।

आईएक्स डीसी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है, जिसके दम पर 50kW क्षमता पर बैटरी पैक मात्र 73 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा एक विकल्प 150kW चार्जर का भी है, जो बैटरी पैक को 10-80 प्रतिशत केवल 31 मिनट में चार्ज कर सकता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 144Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 120W चार्जिंग के साथ आएगा iQOO Neo 10, जानें कितनी होगी कीमत?
  2. OnePlus 15 के कैमरा स्पेसिफिकेशंस फिर लीक, 6500+mAh बैटरी, 100W चार्जिंग से होगा लैस!
  3. Xiaomi का नया स्टैंडिंग AC लॉन्च: 40 सेकंड में ठंडा करेगा रूम, सेल्फ क्लीनिंग भी शामिल! जानें कीमत
  4. Oppo Pad SE टैबलेट 11 इंच डिस्प्ले, 9340mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  5. Infinix GT 30 Pro में गेमर्स के लिए मिलेंगे इनबिल्ट शोल्डर ट्रिगर्स और स्मार्ट लाइटिंग, जल्द होगा लॉन्च
  6. Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 21 दिन बैटरी, 10ATM वाटर रसिस्टेंस के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  7. Xiaomi TV F Pro 2026: शाओमी ने 32, 43, 50, 55, 65 और 75 इंच 4K QLED TV किए लॉन्च, जानें कीमत
  8. Itel का सस्ता फोन Itel A90 भारत में 4GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ Rs 6,499 में लॉन्च, जानें खास फीचर्स
  9. Dubai में भी की जा सकेंगी क्रिप्टोकरेंसीज से पेमेंट, Crypto.com के साथ किया टाई-अप
  10. Oppo के Reno 14 Pro में होगी 6.83 इंच की स्क्रीन, 6,200mAh बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »