एयर प्यूरिफायर आमतौर पर कई तरह की प्यूरिफिकेशन तकनीक के साथ आते हैं।
 
                एक बढ़िया क्वालिटी का एयर प्यूरिफायर आपको प्रदूषण के कहर से बचाने में मददगार साबित हो सकता है।
दिल्ली समेत भारत भर में प्रदूषण इस वक्त लोगों की सांसें रोक रहा है। ऐसे में आपके मन में भी आया होगा कि प्रदूषण से बचाव के लिए एक एयर प्यूरिफायर खरीद लेना बेहतर होगा। दिवाली पर एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी नीचे गिर गया था। सर्दियों में भी हवा खराब रहने के आसार बने हुए हैं। ऐसे में एक बढ़िया क्वालिटी का एयर प्यूरिफायर आपको प्रदूषण के कहर से बचाने में मददगार साबित हो सकता है। यहां पर हम आपको अफॉर्डेबल प्राइस में मिलने वाले बेस्ट प्यूरिफायर्स की लिस्ट बता रहे हैं। लेकिन कोई भी एयर प्यूरिफायर खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कौन से हैं वे खास फीचर्स जो आपको एयर प्यूरिफायर खरीदने से पहले ध्यान में रखने चाहिएं।
Air Purifier खरीदने से पहले इन पांच बातों का रखें ध्यान
मार्केट में इन दिनों एयर प्यूरिफायर्स की भरमार है। कई कंपनियों के अनेक मॉडल मार्केट में मौजूद हैं। लेकिन कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले इन चीजों को अपने दिमाग में जरूर रखें- 
1. कौन सी है प्यूरिफिकेशन तकनीक 
एयर प्यूरिफायर आमतौर पर कई तरह की प्यूरिफिकेशन तकनीक के साथ आते हैं। इनमें हाई एफिशिएंसी पार्टिकुलेट एयर फिल्टर (HEPA), UV-C तकनीकी, आयोनिक फिल्टर, और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर आदि लगे होते हैं। आप जब भी कोई एयर प्यूरिफायर खरीदें तो यह सुनिश्चित करें कि प्रोडक्ट में तीन तरह का फिल्टरेशन सिस्टम लगा हो। इसमें आमतौर पर तीन लेयर होते हैं- एक प्री-फिल्टर, एक एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर, और एक ट्रू HEPA फिल्टर। सबसे आखिरी वाला सबसे जरूरी होता है जो 99.97 प्रतिशत तक वायु जनित कणों को हटाता है। 
2. कवरेज एरिया कितना है
हमेशा एक ऐसे एयर प्यूरिफायर को खोजें अच्छी खासी कवरेज देता हो। एक सही साइज का एयर प्यूरीफायर किसी भी स्थान की हवा को कुशलतापूर्वक फिल्टर कर सकता है, जिससे ऊर्जा की खपत कम होती है और आखिर में हवा बेहतर तरीके से साफ होती है। 
3. कितना है क्लीन एयर डिलीवरी रेट (CADR)
एयर प्यूरिफायर खरीदने से पहले जांच लें कि प्रोडक्ट का क्लीन एयर डिलीवरी रेट कितना है। इससे प्यूरिफायर में हवा के बहाव का पता चलता है और यही बताता है कि किसी स्थान विशेष की हवा को आपका एयर प्यूरिफायर कितनी जल्दी क्लीन कर सकता है। जितना ज्यादा CADR होगा उतना ही ज्यादा एयर प्यूरिफायर क्षमतावान माना जाता है जो रूम में से प्रदूषण तत्वों को दक्षता से बाहर निकाल सकता है। 
4. फिल्टर रिप्लेसमेंट
एयर प्यूरिफायर कितने दिन चलेगा यह उसके फिल्टर्स पर निर्भर करता है। यानी किसी एयर प्यूरिफायर की लाइफ फिल्टर्स के भरोसे होती है। इसलिए किसी ऐसे ब्रांड का चुनाव करें जो खरीद के पश्चात बढ़िया सर्विस देती हो और आसानी से फिल्टर रिप्लेसमेंट भी उपलब्ध करवाती हो। ये भी ध्यान रखें कि एयर प्यूरिफायर यूजर फ्रेंडली हो, यानी जरूरत पड़े तो यूजर खुद भी फिल्टर बदल सके। 
5. एयर प्यूरिफायर में शोर का स्तर
एयर प्यूरिफायर खरीदते समय उसमें शोर का स्तर जरूर जांच लें। अगर आप बेडरूम के लिए प्रोडक्ट ले रहे हैं तो शोर उसमें कम से कम हो। एयर प्यूरिफायर में शोर के स्तर को डेसिबल यानी dB में मापा जाता है। कुछ एयर प्यूरिफायर में बिल्ट-इन नाइट मोड भी मिलता है जिससे कि वो इनेबल करने पर कम शोर में एयर प्यूरिफिकेशन करते हैं। 
स्मार्ट फीचर्स
ऊपर बताए गए सभी फीचर्स को जरूर ध्यान रखें। साथ ही कुछ एयर प्यूरिफायर्स अब स्मार्ट फीचर्स के साथ भी आते हैं। उदाहरण के लिए आजकल स्मार्टफोन से कनेक्ट होने वाले प्रोडक्ट्स भी मार्केट में है जो ज्यादा सहूलियत देते हैं। इन्हें कंट्रोल करना आसान हो जाता है और ज्यादा सुविधाजनक एक्सपीरियंस दे सकते हैं। कई प्रोडक्ट्स में टच कंट्रोल भी मिलते हैं। 
20 हजार रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट एयर प्यूरिफायर
भारत में 20 हजार रुपये के अंदर मिलने वाले कई ऐसे एयर प्यूरिफायर हैं जो आपके घर की हवा को साफ करने की क्षमता रखते हैं। उदाहरण के लिए Xiaomi Smart Air Purifier 4 भी ऐसा ही एक प्रोडक्ट है जो 20 हजार से कम की कीमत में आता है। इसमें ट्रिपल लेयर फिल्टरेशन सिस्टम है। यह 99.97 प्रतिशत तक पार्टिकल्स को हटा सकता है। इसमें 360 डिग्री फिल्टरेशन मिलती है और ट्रू HEPA फिल्टर दिया गया है। Xiaomi Smart Air Purifier 4 को Amazon से Rs. 17,999 में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा भी कई और एयर प्यूरिफायर हैं। आइए जानते हैं पूरी लिस्ट-
 
| Product Name | List Price | Buying Link | 
|---|---|---|
| Xiaomi Smart Air Purifier 4 | Rs. 17,999 | Buy Here | 
| Philips AC0920 Smart Air Purifier | Rs. 8,098 | Buy Here | 
| Honeywell Air Purifier for Home | Rs. 8,090 | Buy Here | 
| Coway Airmega 150 | Rs. 15,999 | Buy Here | 
| Qubo Smart Air Purifier Q200 | Rs. 6,790 | Buy Here | 
| Eureka Forbes Air Purifier 150 | Rs. 4,999 | Buy Here | 
| Philips AC1711 | Rs. 12,400 | Buy Here | 
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
 iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
                            
                            
                                iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
                            
                        
                     Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले
                            
                            
                                Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले 
                            
                        
                     Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल
                            
                            
                                Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल
                            
                        
                     बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!
                            
                            
                                बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!