• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • पॉल्यूशन की टेंशन खत्म! यहां देखें Rs 10,000 के अंदर आने वाले टॉप एयर प्यूरीफायर (2025 एडिशन)

पॉल्यूशन की टेंशन खत्म! यहां देखें Rs 10,000 के अंदर आने वाले टॉप एयर प्यूरीफायर (2025 एडिशन)

दिवाली के समय बढ़ते पॉल्यूशन से बचने के लिए 10,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले इन 5 एयर प्यूरीफायर पर नजर डालिए।

पॉल्यूशन की टेंशन खत्म! यहां देखें Rs 10,000 के अंदर आने वाले टॉप एयर प्यूरीफायर (2025 एडिशन)

Photo Credit: Philips

PHILIPS AC0920/60 NanoProtect HEPA Filter के साथ आता है

ख़ास बातें
  • दिवाली सीजन में घर के लिए बेस्ट एयर प्यूरीफायर 10,000 रुपये से कम में
  • HEPA H13 फिल्टर, स्मार्ट फीचर्स और लंबी फिल्टर लाइफ वाले मॉडल्स
  • यहां जानें पॉल्यूशन और PM2.5 से सुरक्षा के लिए 5 भरोसेमंद ऑप्शन्स
विज्ञापन

दिवाली के बाद कुछ दिनों तक हवा में PM2 और PM2.5 पार्टिकल्स की मात्रा बढ़ जाती है, जो आपके स्वास्थय के लिए हानिकारक हो सकते हैं। आने वाले कुछ दिनों तक पटाखों, ट्रैफिक और मौसम के बदलने के चलते AQI तेजी से गिरता रहेगा और घर के अंदर भी धूल, PM2.5 और एलर्जन्स बढ़ सकते हैं। ऐसे में एक अच्छा एयर प्यूरीफायर अब सिर्फ लग्जरी नहीं, बल्कि जरूरत बन चुका है। अगर आपका बजट 10,000 रुपये के अंदर है, तो मार्केट में कई ऐसे मॉडल मौजूद हैं जो HEPA फिल्टर्स, स्मार्ट फीचर्स और बड़ी कवरेज क्षमता के साथ आते हैं। हमने पांच टॉप ऑप्शन्स को लिस्ट किया है जो इस फेस्टिव सीजन में आपके घर की हवा को क्लीन रखने में मदद कर सकते हैं।

1. Eureka Forbes Air Purifier 230

Eureka Forbes का यह मॉडल True HEPA H13 फिल्टर और Surround 360° Air Intake Technology के साथ आता है, जो कंपनी के मुताबिक 99.97% तक PM2.5, धूल, बैक्टीरिया, एलर्जन्स और पॉलन को हटाता है। इसमें 4-स्टेज प्यूरिफिकेशन सिस्टम है और यह 310 sq.ft तक के कमरे के लिए डिजाइन किया गया है। फिल्टर चेंज इंडिकेटर, स्लीप मोड और टाइमर जैसे फीचर्स के साथ यह पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर मिड-साइज रूम्स के लिए प्रैक्टिकल ऑप्शन बनता है।

2. Sharp FP-F40E-T Portable Room Air Purifier

Sharp का यह Plasmacluster Air Purifier अब नए Tan कलर में उपलब्ध है, जो फैंसी फील देता है और घर में डेकोर के साथ मैच होता है। कंपनी के मुताबिक इसमें HEPA और Activated Carbon Filters हैं जिनकी लाइफ लगभग 2 साल तक रहती है। इसमें Haze/Turbo Mode, Auto-Off Timer और Dust व Odour Sensors दिए गए हैं जो एयर क्वालिटी के हिसाब से ऑटोमैटिक ऑपरेशन करते हैं। 240 m³/h की CADR के साथ यह मॉडल 320 sq.ft तक के रूम में 4-5 बार प्रति घंटे हवा को रीसायकल करने का दावा करता है।

3. Honeywell Air Touch V5

Honeywell का यह एयर प्यूरीफायर अपने 4-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम के लिए जाना जाता है जिसमें Pre-Filter, Nano-Silver Anti-Bacterial Filter, H13 HEPA Filter और Activated Carbon Filter शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि यह 99.99% तक PM2.5 पार्टिकल्स को हटाता है। इसमें 380 m³/h CADR है और यह 589 sq.ft तक के बड़े रूम्स को कवर कर सकता है। रियल-टाइम AQI LED Display, Wi-Fi App Control और Alexa Voice Support जैसे फीचर्स इसे एक स्मार्ट होम ऑप्शन बनाते हैं। Honeywell के मुताबिक इसके फिल्टर की लाइफ 9,000 घंटे तक है, यानी लंबे समय तक रिप्लेसमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

4. Qubo Smart Air Purifier Q400

Qubo का यह मॉडल QSensAI Technology के साथ आता है, जो कंपनी के मुताबिक रियल-टाइम PM2.5 लेवल के आधार पर परफॉर्मेंस को ऑटोमैटिक एडजस्ट करता है। इसमें 4-लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम (Pre-Filter, Activated Carbon, HEPA 13) है जो 99.97% तक पॉल्यूटेंट्स हटाने का दावा करता है। इसकी कवरेज 400 sq.ft तक है और 300 m³/h का CADR देता है। App और Voice Control सपोर्ट के साथ यह एक कनेक्टेड डिवाइस है जिसे मोबाइल से कंट्रोल किया जा सकता है।

5. PHILIPS AC0920/60

Philips का यह मॉडल 900 सीरीज का हिस्सा है जो कॉम्पैक्ट साइज में हाई परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें NanoProtect HEPA Filter है जो कंपनी के मुताबिक 0.003 माइक्रोन तक के 99.97% एलर्जन्स को कैप्चर करता है। इसका CADR 250 m³/h है, जिससे यह 300 sq.ft तक के रूम को तेजी से क्लीन कर सकता है। Aerasense Technology के साथ रियल-टाइम AQI डिस्प्ले, Sleep Mode और सिर्फ 21W पावर कंजप्शन जैसी खूबियां इसे एनर्जी-इफिशिएंट और यूजर-फ्रेंडली बनाती हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का पहला स्थान बरकरार, Apple का 10 प्रतिशत मार्केट शेयर
  2. Redmi K90 Pro Max में होगा 6.9 इंच डिस्प्ले, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
  3. OnePlus 15 आ रहा है इंडिया, 7300mAh बैटरी और 165Hz रिफ्रेश रेट जैसे स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म
  4. पॉल्यूशन की टेंशन खत्म! यहां देखें Rs 10,000 के अंदर आने वाले टॉप एयर प्यूरीफायर (2025 एडिशन)
  5. 10,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQOO Pad 5e, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. अब Jio के बिजनेस ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगी 200GB तक क्लाउड स्टोरेज, 39,600GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी
  7. Realme GT 8 सीरीज हुई लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  8. 30 हजार में आने वाले भारत के टॉप 50 इंच स्मार्ट टीवी, अमेजन पर मिल रहे डिस्काउंट पर
  9. iQOO 15 ने 30 मिनट में तोड़ दिए सेल्स के सारे रिकॉर्ड! जानें ऐसा क्या खास है इस फोन में कि लोग दिवाने हो गए
  10. 13MP कैमरा, 8000mAh बैटरी के साथ Realme TechLife Pad Plus 12 LTE होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »