दिवाली के समय बढ़ते पॉल्यूशन से बचने के लिए 10,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले इन 5 एयर प्यूरीफायर पर नजर डालिए।
Photo Credit: Philips
PHILIPS AC0920/60 NanoProtect HEPA Filter के साथ आता है
दिवाली के बाद कुछ दिनों तक हवा में PM2 और PM2.5 पार्टिकल्स की मात्रा बढ़ जाती है, जो आपके स्वास्थय के लिए हानिकारक हो सकते हैं। आने वाले कुछ दिनों तक पटाखों, ट्रैफिक और मौसम के बदलने के चलते AQI तेजी से गिरता रहेगा और घर के अंदर भी धूल, PM2.5 और एलर्जन्स बढ़ सकते हैं। ऐसे में एक अच्छा एयर प्यूरीफायर अब सिर्फ लग्जरी नहीं, बल्कि जरूरत बन चुका है। अगर आपका बजट 10,000 रुपये के अंदर है, तो मार्केट में कई ऐसे मॉडल मौजूद हैं जो HEPA फिल्टर्स, स्मार्ट फीचर्स और बड़ी कवरेज क्षमता के साथ आते हैं। हमने पांच टॉप ऑप्शन्स को लिस्ट किया है जो इस फेस्टिव सीजन में आपके घर की हवा को क्लीन रखने में मदद कर सकते हैं।
Eureka Forbes का यह मॉडल True HEPA H13 फिल्टर और Surround 360° Air Intake Technology के साथ आता है, जो कंपनी के मुताबिक 99.97% तक PM2.5, धूल, बैक्टीरिया, एलर्जन्स और पॉलन को हटाता है। इसमें 4-स्टेज प्यूरिफिकेशन सिस्टम है और यह 310 sq.ft तक के कमरे के लिए डिजाइन किया गया है। फिल्टर चेंज इंडिकेटर, स्लीप मोड और टाइमर जैसे फीचर्स के साथ यह पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर मिड-साइज रूम्स के लिए प्रैक्टिकल ऑप्शन बनता है।
Sharp का यह Plasmacluster Air Purifier अब नए Tan कलर में उपलब्ध है, जो फैंसी फील देता है और घर में डेकोर के साथ मैच होता है। कंपनी के मुताबिक इसमें HEPA और Activated Carbon Filters हैं जिनकी लाइफ लगभग 2 साल तक रहती है। इसमें Haze/Turbo Mode, Auto-Off Timer और Dust व Odour Sensors दिए गए हैं जो एयर क्वालिटी के हिसाब से ऑटोमैटिक ऑपरेशन करते हैं। 240 m³/h की CADR के साथ यह मॉडल 320 sq.ft तक के रूम में 4-5 बार प्रति घंटे हवा को रीसायकल करने का दावा करता है।
Honeywell का यह एयर प्यूरीफायर अपने 4-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम के लिए जाना जाता है जिसमें Pre-Filter, Nano-Silver Anti-Bacterial Filter, H13 HEPA Filter और Activated Carbon Filter शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि यह 99.99% तक PM2.5 पार्टिकल्स को हटाता है। इसमें 380 m³/h CADR है और यह 589 sq.ft तक के बड़े रूम्स को कवर कर सकता है। रियल-टाइम AQI LED Display, Wi-Fi App Control और Alexa Voice Support जैसे फीचर्स इसे एक स्मार्ट होम ऑप्शन बनाते हैं। Honeywell के मुताबिक इसके फिल्टर की लाइफ 9,000 घंटे तक है, यानी लंबे समय तक रिप्लेसमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Qubo का यह मॉडल QSensAI Technology के साथ आता है, जो कंपनी के मुताबिक रियल-टाइम PM2.5 लेवल के आधार पर परफॉर्मेंस को ऑटोमैटिक एडजस्ट करता है। इसमें 4-लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम (Pre-Filter, Activated Carbon, HEPA 13) है जो 99.97% तक पॉल्यूटेंट्स हटाने का दावा करता है। इसकी कवरेज 400 sq.ft तक है और 300 m³/h का CADR देता है। App और Voice Control सपोर्ट के साथ यह एक कनेक्टेड डिवाइस है जिसे मोबाइल से कंट्रोल किया जा सकता है।
Philips का यह मॉडल 900 सीरीज का हिस्सा है जो कॉम्पैक्ट साइज में हाई परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें NanoProtect HEPA Filter है जो कंपनी के मुताबिक 0.003 माइक्रोन तक के 99.97% एलर्जन्स को कैप्चर करता है। इसका CADR 250 m³/h है, जिससे यह 300 sq.ft तक के रूम को तेजी से क्लीन कर सकता है। Aerasense Technology के साथ रियल-टाइम AQI डिस्प्ले, Sleep Mode और सिर्फ 21W पावर कंजप्शन जैसी खूबियां इसे एनर्जी-इफिशिएंट और यूजर-फ्रेंडली बनाती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन