भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी (Ather Energy) ने मंगलवार को यह घोषित किया था कि कंपनी अब अपनी फास्ट चार्जिंग तकनीक को अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए भी तैयार करेगी। कंपनी का मानना है कि इस फैसले से इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के मन से इन भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी का डर भी खत्म होगा। Ather Energy ने अपनी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी विकसित की है, जिसके इस्तेमाल से लोग अपने किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को आसानी से और बेहद कम समय में फुल चार्ज कर सकते हैं।
Ather Energy के को-फाउंडर और सीईओ, तरुन महता (Tarun Mehta) ने मंगलवार को
ट्वीट कर बताया कि कंपनी अपने चार्जिंग कनेक्टर को अन्य OEM के लिए खोल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कनेक्टर को कोई भी कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) या बाइक (Electric Bikes) में मुफ्त में इस्तेमाल कर सकती है। इतना ही नहीं, महता ने यह भी जानकारी दी है कि कंपनी इसके लिए अन्य कंपनियों को बिना किसी शुल्क के इंजीनियरिंग सपोर्ट भी मुहैया कराने के लिए तैयार है।
बता दें, Ather Energy के पास इस समय 200 से अधिक फास्ट चार्जर्स हैं और सभी ओरिजिनल इक्विपमेंट्स मैन्यूफैक्चरर्स (OEM) को इन चार्जर्स तक पहुंच देकर कंपनी ने कई ग्राहकों की चिंता को काफी हद तक कम कर दिया है।
कंपनी द्वारा दिए प्रेस स्टेटमेंट से पता चलता है कि Ather Energy अपने कनेक्टर के साथ एक एसी और डीसी चार्जिंग कॉन्बो भी मुहैया कराएगी। यह चार्जिंग कनेक्टर CAN 2.0 क्षमता वाले दोपहिया (Electric Two-Wheelers) और तिपहिया (Electric Three-Wheelers) वाहनों के साथ कंपेटिबल होगा।
तरुण मेहता का कहना है कि सरकार द्वारा नई फेम 2 (FAME II) पॉलिसी लाने के बाद से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स अब तेज़ी से अपनाए जा रहे हैं। ऐसे में यूज़र्स को सार्वजनिक स्थानों पर फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क की आवश्यकता भी है और Ather Energy भी इसी ओर बढ़ रही है।