दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति पर पहुंच कर AQI 400 के पार हो गया है।
Photo Credit: Unsplash/Álvaro Bernal
एयर प्यूरिफायर वायु प्रदूषण से बचाव करते हैं।
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति पर पहुंच कर AQI 400 के पार हो गया है। ऐसे में सरकार ने GRAP स्टेज 4 लागू कर दिया है, जिसमें नागरिकों को वायु प्रदूषण से बचाव को लेकर सलाह दी जाती है। ऐसे में घर या ऑफिस में प्रदूषण से बचाव के लिए एयर प्यूरिफायर काफी मददगार साबित होते हैं। अगर आप अपने लिए नया एयर प्यूरिफायर खरीदने का प्लान खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं। अमेजन पर 15000 रुपये में आने वाले एयर प्यूरिफायर पर बचत हो रही है।
Lasko Electrostatic Air Purifier
Lasko Electrostatic Air Purifier अमेजन पर 10,899 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 9,899 रुपये हो जाएगी। इस एयर प्यूरीफायर में पर्मानेंट स्टेनलेस स्टील फिल्टर मिलता है। यह 3 साल की वारंटी के साथ आता है। यह 99.99% प्रदूषकों को खत्म कर सकता है।
Sharp Air Purifier FP-S40M-T
Sharp Air Purifier FP-S40M-T अमेजन पर 12,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर के मामले में केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 11,990 रुपये हो जाएगी। इस प्यूरीफायर में HEPA फिल्टर मिलता है। यह बैक्टीरिया, वायरस को हटाता है। इसमें 4 स्टेज फिल्ट्रेशन मिलता है। यह प्यूरीफायर 330 स्क्वाअर फिट रूम के लिए बेस्ट है।
WINIX 5500-2 Air Purifier
WINIX 5500-2 Air Purifier अमेजन पर 14,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो तो केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 13,998 रुपये हो जाएगी। यह प्यूरीफायर 1881 स्क्वाअर फिट के लिए बेहतर है। इसमें ट्रू HEPA फिल्टर है। कंपनी इसके साथ 2 साल की वारंटी प्रदान करती है।
Forus Air Purifier
Forus Air Purifier अमेजन पर 11,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। कूपन ऑफर से 2% बचत हो सकती है। बैंक ऑफर में केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 11,758 रुपये हो जाएगी। यह प्यूरीफायर H13 HEPA फिल्टर से लैस है। इसे 500 स्क्वाअर फिट एरिया में उपयोग किया जा सकता है। कंपनी इसके साथ 2 साल की वारंटी प्रदान करती है। यह 99.99% प्रदूषकों, एलर्जी, पालतू जानवरों के बालों, धूल और वायरस आदि को हटाता है।
Levoit Air Purifier
Levoit Air Purifier अमेजन पर 10,656 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर को देखते हुए अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 5% कैशबैक मिल सकता है। यह एयरप्यूरिफायर ड्यूल H13 Hepa फिल्टर से लैस है। यह एसी 99.97% प्रतिशत धूल, फफूंद, पालतू जानवरों की रूसी, धुएं और गंध को दूर कर सकता है। यह 100% ओजोन फ्री है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Oppo Reno 15c हुआ 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
दिल्ली-एनसीआर में AQI 400 के पार, एयर प्यूरीफायर पर बेस्ट डील, घर पर करेंगे प्रदूषण से बचत
50 मेगापिक्सल कैमरा, स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर के साथ Motorola Edge 70 लॉन्च, जानें कीमत
AQI चेक करने के लिए ऐप नहीं? मोबाइल में पहले से मौजूद हैं ये ऑप्शन