यह नया फीचर iPhone की Settings ऐप में General सेक्शन के अंदर AirPlay और Continuity ऑप्शन में दिया गया है।
Photo Credit: Apple
Airpods के साथ-साथ सभी अन्य ब्लूटूथ स्पीकर्स या डिवाइसेज के लिए भी है ‘Keep Audio with Headphones’ फीचर
Apple ने iOS 26 में एक नया फीचर जोड़ा है जो AirPods यूजर्स के लिए एक पुराने झंझट को खत्म कर देगा। अब तक जब भी यूजर अपनी कार स्टार्ट करते थे, तो iPhone अपने आप AirPods से कनेक्शन तोड़कर कार के स्पीकर्स पर स्विच हो जाता था। लेकिन अब iOS 26 में आया नया ‘Keep Audio with Headphones' फीचर इस परेशानी को रोक देगा। इससे यूजर्स अपने AirPods पर ही ऑडियो सुनते रहेंगे, भले ही वो कार में बैठ जाएं।
यह नया फीचर iPhone की Settings ऐप में General सेक्शन के अंदर AirPlay और Continuity ऑप्शन में दिया गया है। वहां से यूजर इसे मैन्युअली ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इसे ऑन करने के बाद आपका iPhone अब अपने-आप कार के स्पीकर्स या किसी दूसरे Bluetooth डिवाइस पर ऑडियो स्विच नहीं करेगा। Apple का कहना है कि यह फीचर सिर्फ AirPods तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि किसी भी Bluetooth हेडफोन या ईयरफोन के साथ काम करेगा जो iPhone से कनेक्ट हो।
अगर आपने यह फीचर ऑन किया हुआ है लेकिन फिर भी कभी कार के स्पीकर्स पर स्विच करना चाहते हैं, तो आप Control Centre से मैन्युअल रूप से ऐसा कर सकते हैं। वहीं अगर आप चाहते हैं कि आपका iPhone पहले की तरह अपने-आप डिवाइस बदल ले, तो Settings में जाकर इस फीचर को ऑफ भी किया जा सकता है।
‘Keep Audio with Headphones' सिर्फ कार के लिए नहीं, बल्कि किसी भी Bluetooth स्पीकर या डिवाइस पर ऑटो-स्विचिंग को रोक देगा। यानी अगर आपके घर में कोई Bluetooth स्पीकर या स्मार्ट डिस्प्ले है, तो iPhone अब बिना आपकी अनुमति के AirPods से उस पर स्विच नहीं करेगा।
Apple का यह अपडेट उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है जो गाने या पॉडकास्ट सुनते वक्त डिवाइस के ऑटो स्विच होने से परेशान रहते थे।
कंपनी के मुताबिक, ‘Keep Audio with Headphones' फीचर सभी iPhones पर उपलब्ध होगा जो iOS 26 पर चल रहे हैं। यानी अगर आपका डिवाइस iOS 26 सपोर्ट करता है, तो यह फीचर आपके लिए भी काम करेगा, चाहे आप AirPods यूज करते हों या किसी दूसरे Bluetooth हेडफोन का।
यह iOS 26 का नया फीचर है जो आपके iPhone को AirPods से ऑडियो हटाकर किसी दूसरे Bluetooth डिवाइस (जैसे कार स्पीकर्स) पर ऑटो स्विच होने से रोकता है।
Settings > General > AirPlay & Continuity सेक्शन में जाकर आप ‘Keep Audio with Headphones' को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
नहीं, Apple के मुताबिक यह किसी भी ब्लूटूथ हेडफोन या ईयरफोन के साथ काम करेगा जो आपके iPhone से जुड़ा हो।
हां, अगर फीचर ऑन है, तो भी आप Control Centre से मैन्युअली कार स्पीकर्स पर स्विच कर सकते हैं।
यह फीचर सभी उन iPhones पर उपलब्ध होगा जो iOS 26 पर चल रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन