Apple ने iPhone के लिए एक नई लिमिटेड-एडिशन एक्सेसरीज iPhone Pocket लॉन्च कर दी है।
Photo Credit: Apple
iPhone Pocket में 3D-निटेड स्ट्रेचेबल फैब्रिक है।
Apple ने iPhone के लिए एक नई लिमिटेड-एडिशन एक्सेसरीज iPhone Pocket लॉन्च कर दी है। iPhone Pocket एक iPhone के लिए एक लग्जरी सॉक है, जिसे जापानी फैशन लेबल Issey Miyake के कॉलोब्रेशन से डिजाइन किया गया है। यह एक क्रॉस-बॉडी कैरीइंग पाउच है जो 3D-बुना हुआ है और इसमें रिब्ड मेश स्ट्रक्चर है, जिसमें यूजर्स का आईफोन, एयरपॉड्स और अन्य छोटी रोजाना की जरूरी चीजें रख सकते हैं। यहां हम आपको iPhone Pocket की खूबियों और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत की बात करें तो iPhone Pocket के छोटे स्ट्रैप वाले वर्जन की कीमत 149.95 डॉलर (लगभग 12,900 रुपये) और लंबे स्ट्रैप वाले वर्जन की कीमत 229.95 डॉलर (लगभग 20,300 रुपये) है। यह नींबू, मैंडरिन, बैंगनी, गुलाबी, मोर, नीलम, दालचीनी और छोटे स्ट्रैप वाला काले रंगों में उपलब्ध है। वहीं लंबा वर्जन सिर्फ नीलम, दालचीनी और काले रंग में ही उपलब्ध होगा।
iPhone Pocket को 3D-निटेड स्ट्रेचेबल फैब्रिक से तैयार किया गया है जो आईफोन पर आराम से फिट हो जाता है। यह सिर्फ सजावट के लिए लिए ही नहीं है, बल्कि इसका फैब्रिक इतना फैल सकता है कि यूजर्स डिवाइस को पूरी तरह निकाले बिना ही अपने आईफोन की स्क्रीन देख सकते हैं। Apple इसे एक वियरेबल पॉकेट बताता है, जो फंक्शनैलिटी और फैशन दोनों के लिए बेस्ट है। iPhone Pocket को Issey Miyake स्टूडियो द्वारा डिजाइन किया गया। इसी टीम ने स्टीव जॉब्स का आइकॉनिक ब्लैक टर्टलनेक डिजाइन किया था। इस्से मियाके के डिजाइन स्टूडियो के साथ साझेदारी से इस लॉन्च को हाई फैशनेबल बनाया है।
इस एक्सेसरीज को कई तरह जैसे कि कंधे पर, कलाई पर या हैंडबैग में लगाकर पहना जा सकता है। Apple ने पुष्टि की है कि iPhone Pocket एक लिमिटेड एडिशन है। यह सिर्फ अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जापान, चीन, सिंगापुर और साउथ कोरिया समेत चुनिंदा बाजारों में ही उपलब्ध होगा। स्टॉक लिमिटेड होने की उम्मीद है और चुनिंदा Apple स्टोर्स में पॉकेट को देखने के लिए डिस्प्ले किया जाएगा। Apple लवर्स के लिए यह आईफोन को सुरक्षित और स्टाइलिश रखने का सबसे अनोखा और सबसे महंगा तरीका हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन