• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Anker ने लॉन्च किया बैटरी से चलने वाला कूलर, रोड ट्रिप में 52 घंटे तक ठंडा रखेगा ड्रिंक्स और फूड! जानें कीमत

Anker ने लॉन्च किया बैटरी से चलने वाला कूलर, रोड ट्रिप में 52 घंटे तक ठंडा रखेगा ड्रिंक्स और फूड! जानें कीमत

Anker Solix EverFrost 2 की प्री-बुकिंग 21 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी बिक्री 7 मार्च 2025 से शुरू होगी।

Anker ने लॉन्च किया बैटरी से चलने वाला कूलर, रोड ट्रिप में 52 घंटे तक ठंडा रखेगा ड्रिंक्स और फूड! जानें कीमत

Photo Credit: Anker

ख़ास बातें
  • Anker Solix EverFrost 2 की प्री-बुकिंग 21 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है
  • इसकी बिक्री 7 मार्च 2025 से शुरू होगी
  • 23L मॉडल की कीमत $799.99 (करीब 69,400 रुपये) है
विज्ञापन
Anker ने अपना नया Solix EverFrost 2 बैटरी-कूलर लॉन्च किया है, जो कैंपिंग, रोड ट्रिप और आउटडोर एडवेंचर के लिए परफेक्ट है। यह 23L, 40L और 58L कैपेसिटी में आता है और 288Wh LFP बैटरी की मदद से बिना बर्फ के 52 घंटे तक ठंडा रख सकता है। इसकी FrostFlow एयर-कूलिंग टेक्नोलॉजी सिर्फ 15 मिनट में 32°F (0°C) तक ठंडक बनाए रखने का दावा करती है। 58L मॉडल में ड्यूल-जोन कूलिंग भी मिलती है, जिससे एक साथ फ्रिज और फ्रीजर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे आसानी से ले जाने के लिए 6-इंच व्हील्स और फोल्ड-डाउन ट्रे हैंडल दिया गया है। इसके अलावा, इसमें USB-A और USB-C पोर्ट भी हैं, जिससे फोन या अन्य डिवाइसेस चार्ज किए जा सकते हैं।
 

Anker Solix EverFrost 2 price, availability

Anker Solix EverFrost 2 की प्री-बुकिंग 21 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी बिक्री 7 मार्च 2025 से शुरू होगी। 23L मॉडल की कीमत $799.99 (करीब 69,400 रुपये), 40L की $899.99 (लगभग 78,000 रुपये) और 58L की $1,099.99 (करीब 95,500 रुपये) रखी गई है। Anker एक्स्ट्रा LFP बैटरी ऑप्शन भी दे रहा है, जिससे बैटरी बैकअप को 104 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है।
 

Anker Solix EverFrost 2 specifiations, features

नए Anker प्रोडक्ट को मजबूत और टिकाऊ डिजाइन के साथ बनाया गया है। यह IPX3 वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आने का दावा करता है, जिससे इसे किसी भी मौसम में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी 288Wh LFP बैटरी न केवल कूलर को पावर देती है, बल्कि यह USB-A और USB-C पोर्ट्स के जरिए पावर बैंक की तरह भी काम करती है। इसे AC, कार चार्जर और सोलर पैनल से चार्ज किया जा सकता है, जिससे लंबे ट्रिप्स के दौरान भी ठंडक बनी रहती है।

इसमें FrostFlow कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो तापमान को ±2°F तक स्थिर रखने का दावा करता है। आम कूलर्स की तरह इसमें बर्फ नहीं डालनी पड़ती, जिससे फूड या ड्रिंक्स गीले नहीं होते और स्टोरेज ज्यादा मिलती है। खासतौर पर 58L मॉडल में ड्यूल-ज़ोन फीचर मिलता है, जिससे एक साइड ठंडी ड्रिंक्स के लिए और दूसरी साइड फ्रीजिंग के लिए सेट की जा सकती है।

Anker SOLIX EverFrost 2 को आसानी से कैरी करने के लिए इसमें बड़े ऑल-टेरेन व्हील्स, टेलीस्कोपिक हैंडल और बिल्ट-इन बॉटल ओपनर दिया गया है। इसका डिजिटल डिस्प्ले और कंट्रोल पैनल यूज़र्स को आसानी से टेम्परेचर सेट करने की सुविधा देता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. फोन हो या लैपटॉप सब चार्ज करेंगे ये 20000mAh पावरबैंक, 1 हजार से भी कम कीमत पर मिल रहे
  2. क्या मच्छर आपको भी ज्यादा काटते हैं? वैज्ञानिकों ने पता लगा ली वजह
  3. 97km रेंज वाली फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक Kingbull Literider 2.0 हुई लॉन्च, जानें कीमत
  4. Samsung Galaxy Z Fold 7 की रियल लाइफ इमेज लीक, 200MP मेन कैमरा से होगा लैस!
  5. Upcoming Smartphones May 2025: Motorola razr 60, Tecno Pova Curve, Realme GT 7 जैसे स्मार्टफोन इस हफ्ते होंगे लॉन्च
  6. होम प्रोजेक्टर का मार्केट अगले 4 वर्षों में होगा दोगुनाः BenQ के MD, Rajeev Singh
  7. Honor Watch 5 Ultra लॉन्च हुई 1.5 इंच डिस्प्ले, 5ATM, IP68 रेटिंग के साथ, जानें कीमत
  8. IPL 2025 Match Live Streaming: आज IPL में GT vs CSK, और SRH vs KKR का मुकाबला, यहां देखें मैच फ्री!
  9. Realme GT 7 का लॉन्च से पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड! फोन के इस दमदार फीचर ने किया हैरान
  10. Honor Pad 10 टैबलेट 8GB रैम, 10,100mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »