Amazon Prime Day Sale के दौरान इन दिलचस्प किबातों पर पाएं जबरदस्त डिस्काउंट

हमने विज्ञान पर कुछ सबसे लोकप्रिय किताबों की एक लिस्ट बनाई है, जो Amazon Prime Day 2021 Sale के दौरान बेहद सस्ती मिल रही हैं।

Amazon Prime Day Sale के दौरान इन दिलचस्प किबातों पर पाएं जबरदस्त डिस्काउंट

Amazon Prime Day 2021 Sale में HDFC Bank के कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है

ख़ास बातें
  • Amazon Prime Day सेल 27 जुलाई मध्यरात्री 12 बजे तक चलेगी
  • इस दौपान विज्ञान से संबंधित कई किताबों पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है
  • मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी आदि कैटेगरी में भी बेहतरीन डील्स और ऑफर्स मौजूद
विज्ञापन
Amazon Prime Day Sale के साथ साइंस की कई किताबों पर डील्स और डिस्काउंट मिल रहे हैं। हमने विज्ञान पर कुछ सबसे लोकप्रिय किताबों की एक लिस्ट बनाई है, जो Amazon Prime Day सेल के दौरान बेहद सस्ती मिल रही हैं। ब्रह्मांड से लेकर मानव जाति की उत्पत्ति और विकास तक, इस तरह के कई दिलचस्प टॉपिक पर आधारित ये बुक्स (किताबें) आपको बहुत कुछ सीखा सकती हैं। अच्छी बात यह है कि इस सेल की बदौलत आपको ये सभी किताबें जबरदस्त छूट के साथ खरीदने को मिल रही हैं।
 

1. New Scientist: The Origin of (almost) Everything

ब्लैक होल, नेबुला, डार्क एनर्जी आदि को मनुष्यों ने ब्रह्मांड के बारे में खोजा है, लेकिन फिर भी अभी तक हमें केवल एक अंश मात्र का पता चला है। इसी तरह पृथ्वी पर घटी कई घटनाओं के लिए भी कुछ ऐसा ही है। चाहे वह डायनासोर हो, सभ्यता की शुरुआत हो, या टाइमकीपिंग हो, कई सवालों का उत्तर जानना अभी भी बचा है। The Origin of (almost) Everything किताब बिग बैंग से लेकर बेली-बटन फ्लफ तक, कई टॉपिक की आधुनिक मूल कहानियों की पड़ताल करती है। आमतौर पर यह कीताब 404 रुपये में बेची जाती है, लेकिन आप इसे सेल के दौरान 295 रुपये में खरीद सकते हैं।
 

2. A Briefer History of Time

दुनिया भर में सबसे अधिक बिकने वाली, यह किताब विभिन्न गैर-वैज्ञानिकों के साथ-साथ विज्ञान पेशेवरों के लिए एक समान है। यह किताब अंतरिक्ष और समय की प्रकृति, सृष्टि में ईश्वर की भूमिका, ब्रह्मांड के इतिहास और भविष्य जैसे विभिन्न विषयों को गहराई से समझाती है। मौजूदा सेल के दौरान यह किताब 42 प्रतिशत की छूट के साथ 254 रुपये में उपलब्ध है।
 

3. The Theory Of Everything: The Origin And Fate Of The Universe + Relativity

यह कॉम्बो दो सबसे प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के सर्वोत्तम कार्यों को एक साथ लाता है। द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग: द ओरिजिन एंड फेट ऑफ द यूनिवर्स ने ब्लैक होल और बिग बैंग के साथ-साथ अरिस्टोटल, ऑगस्टीन, हबल, न्यूटन और आइंस्टीन द्वारा कल्पना की गई ब्रह्मांड के बारे में विचारधाराओं की खोज की। दूसरी ओर, अल्बर्ट आइंस्टीन द्वारा Relativity: The Special and General Theory उन सिद्धांतों का वर्णन करती है, जिन्होंने लेखक को प्रसिद्ध बनाया। यह उन लोगों के लिए है, जो आइंस्टीन के सिद्धांतों को अधिक गणितीय रूप से सटीक दृष्टिकोण से देखे बिना उनके काम की सराहना करते हैं। इस बंडल को Amazon Prime Day Sale के दौरान 296 रुपये में खरीदा जा सकता है।
 

4. Sapiens: A Brief History of Humankind

विज्ञान, नॉन-फिक्शन कैटेगरी में अब तक की सबसे अधिक बिकने वाली किताबों में से एक, यह किताब आपको ढाई मिलियन वर्षों पहले मानव सभ्यता की यात्रा पर ले जाएगी। एक इतिहासकार और जेरूसलम के बुद्धिजीवी Yuval Noah द्वारा लिखी गई यह किताब इस तथ्य पर प्रकाश डालती है कि मनुष्यों की वर्तमान जाति या होमो सेपियन्स जीनस होमो की अंतिम जीवित प्रजाति है। मानव जाति के एक संक्षिप्त इतिहास के अलावा, किताब मनुष्यों के संज्ञानात्मक विकास, कृषि क्रांति और साथ ही संभावित भविष्य पर विचार करती है। सेल के दौरान इसे 335 रुपये में खरीदा जा सकता है।
 

5. Guns, Germs, and Steel

'बड़े सवालों और बड़े जवाबों की एक किताब', Sapiens: A Brief History of Humankind के रचेता Yuval Noah ने इस किताब के बारे में यही कहा है। इतिहास, जीव विज्ञान, पारिस्थितिकी और भाषा विज्ञान को एक साथ लाने वाली यह किताब इस बात की पड़ताल करती है कि कैसे भूगोल और जीवनी ने यूरोपीय, एशियाई, मूल अमेरिकी, सब-सहारा अफ्रीकियों और आदिवासी आस्ट्रेलियाई लोगों के विपरीत भाग्य को ढाला। इस किताब को आप 359 रुपये में खरीद सकते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  2. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  3. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  4. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  5. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  6. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  7. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  8. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
  9. iQOO 13 नए  Ace Green कलर में होगा लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. अब लॉक स्क्रीन पर दिखेगी रियल-टाइम ट्रैकिंग, Android 16 में आया iPhone जैसा फीचर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »