Amazon India के साथ हुआ 20 करोड़ रुपये का स्कैम, रिटर्न पॉलिसी का इस तरह उठाया फायदा

मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले गुप्ता ने 15 से 17 मई के बीच एक iPhone 14 Pro Max और तीन iPhone 14 Plus डिवाइस खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड और UPI पेमेंट का उपयोग किया।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 22 अगस्त 2023 22:38 IST
ख़ास बातें
  • Amazon को करीब 20 करोड़ का नुकसान हुआ है
  • इसमें से एक छात्र ने अमेजन के साथ करीब 3.88 लाख रुपये का स्कैम किया है
  • रिफंड पॉलिसी के इस्तेमाल से लोग पिछले कुछ समय से अमेजन को चूना लगा रहे थे
Amazon पर विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों के साथ नाइंसाफी की खबरें आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन एक लेटेस्ट घटना में स्कैमर्स द्वारा ग्लोबल ई-कॉमर्स दिग्गज को करोड़ों का चूना लगाने की जानकारी सामने आई है। Amazon को करीब 20 करोड़ का नुकसान हुआ है, जिसमें से एक छात्र ने करीब 3.88 लाख रुपये का स्कैम किया। इस धोखाधड़ी के लिए स्कैमर्स ने अमेजन इंडिया के ऑपरेशन की जटिल पॉलिसी में एक लूप होल निकाला और उसका फायदा उठाया। कंपनी की रिफंड पॉलिसी के इस्तेमाल से लोग पिछले कुछ समय से अमेजन को चूना लगाने का काम कर रहे थे।

Deccan Herald की रिपोर्ट के अनुसार, एक इंजीनियरिंग छात्र ने Amazon India के साथ 3.88 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस जांच में पता चला है कि इस छात्र ने ई-कॉमर्स दिग्गज के साथ स्कैम करने के लिए उसकी रिफंड पॉलिसी का इस्तेमाल किया था। चिराग गुप्ता नाम के इस इंजीनियरिंग छात्र ने इस स्कैम को एक ग्रुप के कहने पर अंजाम दिया था।

रिपोर्ट के अनुसार, मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले गुप्ता ने 15 से 17 मई के बीच एक iPhone 14 Pro Max और तीन iPhone 14 Plus डिवाइस खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड और UPI पेमेंट का उपयोग किया। अमेजन ने अपने पीन्या फुलफिलमेंट सेंटर से गुप्ता के लोकेसन में सभी आइटम भेजे।

रिपोर्ट आगे बताती है कि कुछ ही समय बाद, अमेजन को एहसास हुआ कि गुप्ता ने सभी ऑर्डर के लिए रिटर्न शुरू कर दिया और उसे रिफंड मिल भी गया। हालांकि, बाद में पता चला कि Amazon को प्रोडक्ट वापस ही नहीं मिले। आगे की जांच के लिए कंपनी ने एक प्रबंधक राज रेड्डी को गुप्ता के पते पर भेजा। इसके बाद, गुप्ता ने कबूल किया कि मध्य प्रदेश के एक दोस्त ने उसे ऑर्डर देने, भुगतान करने और बाद में लेनदेन रद्द करने के लिए कहा था। ऐसा करने से Amazon ऐप पर प्रोडक्ट 'रिटर्न्ड' लेबल के साथ दिखाई दे रहे थे, जिससे रिफंड प्रोसेस शुरू हो गया। इसके बदले गुप्ता से प्रोडक्ट्स की मूल कीमत का एक छोटा हिस्सा मांगा गया था।

इस खुलासे के बाद, जांच को और आगे बढ़ाया गया और अमेजन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साउथ जोनल मैनेजर परमेश एचसी ने यशवंतपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की।
Advertisement

रिपोर्ट बताती है कि जांच से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि कि पुलिस ने 26 मई को गुप्ता को गिरफ्तार किया था और उसके द्वारा ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट्स को जब्त कर लिया। बाद में यह भी पता चला कि यह घोटाला एक टेलीग्राम चैनल पर एक गिरोह द्वारा चलाया जा रहा था, जिनका एक्सेस अमेजन की बेहद गोपनिय डिटेल्स तक था। कथित तौर पर यूके, यूएस और कनाडा में स्थित गिरोह के सदस्यों ने अमेजन ऐप में हेरफेर करने और प्रोडक्ट को 'Returned' प्रदर्शित करने के लिए एडमिन क्रेडेंशियल्स तक पहुंच प्राप्त कर ली थी।

पुलिस ने अब तक कथित तौर पर 20.34 लाख रुपये के प्रोडक्ट जब्त कर लिए हैं। इनमें 16 आईफोन, 2 मैकबुक, एक डेस्कटॉप कंप्यूटर, एक Vivo मोबाइल फोन, एक गेमिंग लैपटॉप, एक Apple Airpods और एक Panasonic एयर कंडीशनर शामिल हैं। उन्होंने 2.5 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं और 30 लाख रुपये का बैंक बैलेंस फ्रीज किया है।
Advertisement

परमेश के मुताबिक, कंपनी को इसी तरह के मामलों में 20 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है, लेकिन उसने केवल बेंगलुरु में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है।
Advertisement

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Amazon, Amazon India, Amazon India Scam, Amazon Scam
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. दिल्ली में यहां बन रहे थे नकली Samsung Galaxy फोन, पुलिस ने किया पर्दाफाश, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tata Motors ने बनाया रिकॉर्ड, बेचे 2.5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 
  2. Microsoft ने H-1B वीजा वर्कर्स को दी विदेश यात्रा से बचने की चेतावनी
  3. Digtal Arrest Case: पुलिस इंस्पेक्टर बनकर 85 वर्ष के बुजुर्ग से ठगे 9 करोड़, इस तरह के स्कैम से सावधान!
  4. इस कार की सीट में लगा है 'हैलमेट एयरबैग', एक्सिडेंट के वक्त सिर की सेफ्टी पक्की! जानें कब होगी लॉन्च
  5. Oppo K15 Turbo Pro में मिल सकता है नया MediaTek Dimensity 9500s चिपसेट
  6. अगर फोन पर नहीं मिल रहा OTP तो ऐसे करें सर्च
  7. ISRO बना ग्लोबल हीरो! 'बाहुबली' रॉकेट से स्पेस में पहुंचाई सबसे भारी विदेशी सैटेलाइट, सेट किया रिकॉर्ड
  8. Elon Musk की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के अब 90 लाख से ज्यादा यूजर्स, भारत में कब होगी शुरू? यहां जानें
  9. हाइड्रोजन वाले ड्रोन ने बनाया रिकॉर्ड, लगातार 4 घंटे भरी उड़ान, इन कामों को करेगा आसान
  10. Google का AI हुआ 50% सस्ता, 2026 से पहले Google AI Pro पर तगड़ा ऑफर, जानें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.