प्राइम मेंबर्स के लिए एक दिन पहले सेल की शुरुआत करने के बाद अमेज़न ने अपने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल को आम यूज़र के लिए लाइव कर दिया है। त्योहारी सीज़न के मौके पर आयोजित इस सेल में हर किस्म के प्रोडक्ट पर छूट दी जा रही है। अच्छी बात यह है कि अमेज़न पर भी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में दिए जा रहे कई शानदार ऑफर मिल जाएंगे। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में डिस्काउंट के अलावा भी पैसे बचाने के और तरीके हैं। एचडीएफसी बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको 10 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। इसके लिए कम से कम 5,000 रुपये की खरीदारी करनी होगी और सर्वाधिक डिस्काउंट 1,500 रुपये का है।
आपकी सुविधा के लिए हमने अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के पहले दिन दिए जा रहे हैं ऑफर में से चुनिंदा टेक डील ढूंढ निकाले हैं।
ऐप्पल आईफोन 7फ्लिपकार्ट की तरह अमेज़न पर भी iPhone 7 के 32 जीबी वेरिएंट को बेहद ही सस्ते में बेचा जा रहा है। आईफोन 7 का 32 जीबी वेरिएंट 38,999 रुपये (एमआरपी 56,200 रुपये) में उपलब्ध है। 65,200 रुपये वाला 128 जीबी वेरिएंट सिर्फ 49,999 रुपये में उपलब्ध है। इसमें कोई दोमत नहीं है कि यह आईफोन 7 की सबसे कम कीमत है।आईफोन 7 में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है। यह 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी और 7 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
कीमतः 38,999 रुपये (एमआरपी 56,200 रुपये)ऐप्पल मैकबुक एयर 13.3ऐप्पल मैकबुक एयर 13.3 इंच (2017 वेरिएंट) 44,990 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी एमआरपी 77,200 रुपये है। आप अपने पुराने लैपटॉप को एक्सचेंज करके अतिरिक्त 15,520 रुपये की छूट पा सकते हैं। मैकबुक एयर 13.3 इंच डिस्प्ले, इंटल कोर आई5 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ आता है।
कीमत: 44,990 रुपये (एमआरपी 77,200 रुपये)ऐप्पल आईपैड 9.7 इंच 32 जीबी वाईफाईऐप्पल आईपैड 9.7 इंच 32 जीबी का वाईफाई मॉडल 19,900 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी एमआरपी 28,900 रुपये है। इस आईपैड में 9.7 इंच का रेटिना डिस्प्ले है। यह 8 मेगापिक्सल के प्राइमरी और 1.2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। आईपैड में ऐप्पल के ए9 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और इसकी स्टोरेज 32 जीबी है। अगर आप पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करते हैं तो आपको अतिरिक्त 10,341 रुपये की छूट मिलेगी।
कीमतः 19,900 रुपये (एमआरपी 28,900 रुपये)ऐप्पल आईफोन 7 प्लस 128 जीबीiPhone 7 Plus के 128 जीबी वेरिएंट को सेल में 59,999 रुपये (एमआरपी 76,300 रुपये) में बेचा जा रहा है। यह आईफोन 7 प्लस की भी अब तक की सबसे कम कीमत है। अगर आप इस साल लॉन्च किए गए आईफोन 8 या आईफोन 8 प्लस में रुचि नहीं रखते तो यह एक बेहतरीन डील है। आईफोन 7 प्लस में 5.5 इंच का रेटिना डिस्प्ले है। यह 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और 7 मेगापिक्सल के पफ्रंट कैमरे के साथ आता है।
कीमत: 59,999 रुपये (एमआरपी 76,300 रुपये)सैमसंग 55 इंच एम सीरीज़ एलईडी टीवीअगर आप त्योहारी सीज़न में बड़े स्क्रीन वाले एलईडी टीवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो सैमसंग की एम सीरीज़ का 55 इंच फुल एचडी एलईडी टीवी पर विचार सकते हैं। 129, 500 रुपये एमआरपी वाला टेलीविज़न सेट फेस्टिवल सेल में 103,000 रुपये में बेचा जा रहा है। यह टेलीविज़न सेट तीन एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट के साथ आता है।
कीमतः 103,000 रुपये (एमआरपी 129,500 रुपये)Sony 43 इंच ब्राविया 4के एलईडी टीवीसोनी का 43 इंच ब्राविया 4के एलईडी टीवी को 64,990 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी एमआरपी 72,900 रुपये है। इस टेलीविज़न में आपको 4K यूएचडी रिज़ॉल्यूशन मिलेगा। यह तीन एचडीएमआई और तीन यूएसबी पोर्ट से लैस है। यह इस कीमत में मिलने वाला एचडीआर सपोर्ट से लैस बेहतरीन 4के एलईडी टेलीविज़न है।
कीमत: 64,990 रुपये (एमआरपी 72,900 रुपये)