Air India ने अपने नेटवर्क पर ऑपरेशन बढ़ाने के लिए 900 पायलेट्स और 4200 केबिन क्रू को भर्ती करने की घोषणा की है। एयर इंडिया अब टाटा ग्रुप के अधीन है। कंपनी पायलेट्स और केबिन क्रू स्टाफ के अलावा कुछ मेंटेनेंस इंजीनियर भी हायर करने की तैयारी में है, ऐसा कहा जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में अपने फ्लाइट्स के बेड़े का विस्तार करने के लिए 470 एयरक्राफ्ट खरीदने की घोषणा की थी जिसमें एयरबस और बोइंड विमान शामिल होंगे।
एयर इंडिया ने 470 प्लेन खरीदने का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर दिया है। जाहिर है इन हवाई जहाजों को उड़ाने और इनके लिए स्टाफ की जरूरत भी कंपनी को होगी, जिसके चलते एयर इंडिया ने 900 पायलेट्स और 4200 केबिन क्रू स्टाफ को भर्ती करने की घोषणा की है। रॉयटर्स की
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 36 हवाई जहाजों को किराये पर लेने की बात भी कही है। इनमें से दो हवाई जहाज कंपनी के बेड़े में शामिल भी हो चुके हैं, ऐसा कहा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Air India और Air India Express के जहाजी बेडे़ में वर्तमान में कुल 140 प्लेन शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर नैरो बॉडी यानि कम चौड़ी बॉडी वाले प्लेन हैं। कंपनी ने जो 470 प्लेन का ऑर्डर दिया है उनमें 70
हवाई जहाज चौड़ी बॉडी वाले बताए गए हैं। कंपनी के मुताबिक इनमें से 31 जहाज इसी साल इसके बेड़े में शामिल कर लिए जाएंगे। एयर इंडिया ग्रुप अब काफी बड़ा हो गया है क्योंकि इसमें एयर इंडिया और विस्तारा का विलय शामिल है। साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया भी इसी में समाहित हैं, इसलिए इतने बड़े जहाजी बेडे़ के ऑपरेशन के लिए कंपनी को बड़ी संख्या में स्टाफ की भी आवश्यकता होगी।
Air India ये भर्ती अखिल भारतीय स्तर पर करने जा रही है, यानि कि भारत के हर हिस्से से स्टाफ को भर्ती किया जाएगा। चुने गए ट्रेनी 15 हफ्ते के लर्निंग प्रोग्रोम से गुजरेंगे जिनमें कि उनको क्लासरूम और इन-फ्लाइट ट्रेनिंग दी जाएगी। कंपनी के मुताबिक, पिछले साल की मई से लेकर अब तक वह 1900 केबिन क्रू को हायर कर चुकी है जिसमें से 500 केबिन क्रू को पिछले 3 महीनों में फ्लाइट्स पर तैनात भी किया जा चुका है।