• होम
  • टिप्स
  • फ़ीचर
  • WhatsApp पर गलती से डिलीट हो गई है किसी की चैट? इन 3 तरीकों से वापस रिकवर करें!

WhatsApp पर गलती से डिलीट हो गई है किसी की चैट? इन 3 तरीकों से वापस रिकवर करें!

यदि आपने अपने Android या iOS डिवाइस पर WhatsApp चैट बैकअप को इनेबल रखा है, तो आपके लिए रिकवरी का काम काफी हद तक आसान हो सकता है।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
WhatsApp पर गलती से डिलीट हो गई है किसी की चैट? इन 3 तरीकों से वापस रिकवर करें!

Photo Credit: Unsplash

ख़ास बातें
  • Google Drive (Android) और iCloud (iOS) बैकअप से हो सकती है रिकवरी
  • Android डिवाइस पर लोकल बैकअप के जरिए भी हो सकती है रिकवरी
  • थर्ड-पार्टी रिकवरी टूल्स भी साबित हो सकते हैं मददगार
विज्ञापन
किसी खास WhatsApp चैट को गलती से डिलीट करना निराशाजनक हो सकता है, लेकिन सही तरीकों के साथ उन्हें दोबारा हासिल करना संभव है। WhatsApp बिल्ट-इन बैकअप और रिस्टोर ऑप्शन देता है, जिसमें यदि आपने रेगुलर बैकअप को इनेबल रखा है, तो आपकी परेशानी का निवारण काफी हद तक संभव है। हालांकि, कुछ यूजर्स गूगल अकाउंट में कम स्टोरेज या अन्य कारणों से बैकअप को बंद रखते हैं, जहां आपके लिए चैट का डीलीट होना परेशानी खड़ी कर सकता है। हालांकि, यहां भी आपके लिए कुछ ऑप्शन हैं, जिसके जरिए आप डिलीट हो चुके चैट्स को वापस हासिल कर सकते हैं।

यह गाइड आपको डिलीट किए गए चैट को वापस हासिल करने के तरीकों के बारे में बताएगी, जिसमें क्लाउड या लोकल बैकअप से लेकर थर्ड-पार्टी टूल्स तक शामिल हैं। ऐसा Android और iOS, दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर संभव है, इसलिए हम यहां दोनों के बारे में बता रहे हैं।
 

Method 1. Restore from Google Drive (Android) or iCloud (iOS) Backup


यदि आपने WhatsApp में बैकअप को इनेबल रखा है:
  • WhatsApp को अनइंस्टॉल करें और फिर से डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • अब लॉगइन करने के लिए अपने नंबर को वैरिफाई करें।
  • अब, WhatsApp आपको Google Drive (Android) या iCloud (iOS) से बैकअप को रिस्टोर करने के लिए कहेगा। 'Restore' पर टैप करें।
  • रिस्टोर होने के बाद आपके द्वारा डिलीट किया गया चैट वापस दिखाई देगा।
नोट: ध्यान रखें कि आपका बैकअप चैट डिलीट करने से पहले का होनाl इसमें भी केवल वे मैसेज दिखाई देंगे, जो बैकअप होने से पहले किए गए या प्राप्त हुए हों।
 

Method 2. Restore from Local Backup (Android)

एंड्रायड यूजर्स के लिए एक एक्स्ट्रा ऑप्शन है। WhatsApp फोन के स्टोरेज में लगातार लोकल बैकअप बनाता रहता है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है:-
  • अपना फाइल मैनेजर खोलें और /WhatsApp/Databases पर जाएं।
  • लेटेस्ट बैकअप फाइल का नाम msgstore-YYYY-MM-DD.1.db.crypt14 से msgstore.db.crypt14 पर बदलें। यहां YYYY-MM-DD लेटेस्ट तारीख को दर्शाता है।
  • अब WhatsApp को अनइंस्टॉल करें, इसे दोबारा इंस्टॉल करें और सेटअप के दौरान 'Restore' चुनें।
 

Method 3. Using Third-Party Recovery Tools

यदि बैकअप उपलब्ध नहीं है, तो आप Dr.Fone या iMyFone जैसे थर्ड-पार्टी रिकवरी टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ज्यादातर टूल्स में रिकवरी का तरीका लगभग एक समान होता है।
  • आपको रिकवरी टूल को अपने PC या Mac में इंस्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद सॉफ्टवेयर यूजर को उनके डिवाइस को USB के जरिए PC या Mac से कनेक्ट करने के लिए कहते हैं। कई टू्ल्स Android डिवाइस पर डेवलपर ऑप्शन को इनेबल कर उसे USB Debugging ऑन करने के लिए भी कहते हैं।
  • इन टूल्स के डेवलपर्स का दावा होता है कि ऐसा करने से टूल उन डिवाइस को स्कैन कर उसके रूट से डिलीट हुए चैट को ढूंढ़ते हैं।
ध्यान रखें: हम आपको केवल आधिकारिक वेबसाइट से इन्हें इंस्टॉल करने की सलाह देंगे। साथ ही किसी भी सॉफ्टवेयर को खरीदने या डाउनलोड करने से पहले उनके सभी फीचर्स के बारे में ध्यान से पढ़ें। Gadgets 360 इन सॉफ्टवेयर की किसी भी प्रकार से जिम्मेदारी नहीं लेता है।
 
Play Video
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all... ...और भी

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 Ultra भारत में Rs 1,29,999 में हुआ लॉन्च, प्री-बुकिंग ओपन
  2. Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ की भारत में कीमत 80,999 रुपये से शुरू, प्री-बुकिंग ओपन
  3. Samsung Galaxy S25 सीरीज 12GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  4. इस वर्ष पेश हो सकता है पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर
  5. iQOO Z10 Turbo Pro में मिल सकती है 7,500mAh की दमदार बैटरी
  6. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  7. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  8. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  9. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  10. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »