Realme ने पिछले महीने भारत में Realme P3 Pro और Realme P3x को पेश किया था। बीते हफ्ते से कंपनी ने Realme P3 Ultra के लॉन्च की जानकारी देना शुरू दिया है। आज ब्रांड ने पुष्टि की है कि फोन 19 मार्च को Realme P3 के साथ लॉन्च होगा। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने आई हैं। आइए Realme P3 Ultra और Realme P3 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme P3 Ultra में मिलेंगे फ्लैगशिप फीचर
Realme P3 Ultra कंपनी की P3 सीरीज में सबसे पावरफुल फोन होने की उम्मीद है। यह दुनिया का पहला फोन होगा जो Dimensity 8350 Ultra चिपसेट पर
बेस्ड होगा, जिसने AnTuTu पर प्रभावशाली 1.45 मिलियन पॉइंट हासिल किए हैं। प्रोसेसर के साथ LPDDR5x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज दी जाएगी। स्मार्टफोन को गेमिंग लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है क्योंकि यह 2500Hz टच सैंपलिंग रेट और 90fps गेमप्ले सपोर्ट प्रदान करता है। Realme P3 Ultra में 80W AI बाईपास चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में 6050mm² VC कूलिंग सिस्टम होने की पुष्टि की गई है और यह फोन 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करेगा।
Realme P3 Specifications
Realme P3 में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। फोन BGMI में 90fps गेमप्ले का सपोर्ट करेगा और बेहतर ड्यूराबिलिटी के लिए IP69 रेटिंग से लैस होगा। एयरोस्पेस-ग्रेड कूलिंग सिस्टम भी पैकेज का हिस्सा है, जो इसे गेमिंग और डेली इस्तेमाल के लिए एक भरोसेमंद ऑप्शन बनाता है। ऐसी संभावना है कि Realme P3 स्मार्टफोन Realme Neo 7x 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। जबकि कीमत कितनी होगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं, Realme P3 Ultra को 30 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किए जाने की उम्मीद है, जबकि Realme P3 लगभग 20,000 रुपये में आ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।