WhatsApp ग्रुप को ऑफिशियल चैट करने और फैमिली और दोस्तों से बातचीत करने के लिए बनाया जाता है।
वॉट्सऐप ग्रुप में एक साथ चैट हो सकती है।
Photo Credit: Pexels/Vlada Karpovich
WhatsApp ग्रुप को ऑफिशियल चैट करने और फैमिली और दोस्तों से बातचीत करने के लिए बनाया जाता है। इन ग्रुप्स में कई सारे यूजर्स एक साथ मिलकर चैट कर सकते हैं, ऑडियो/वीडियो कॉल कर सकते हैं और फोटो/वीडियो/डॉक्यूमेंट आदि शेयर कर सकते हैं। मगर जब बात ग्रुप को छोड़ने की आती है तो WhatsApp ग्रुप से बाहर निकलना कभी-कभी अजीब या असहज हो सकता है। अगर कोई ग्रुप छोड़ता था तो WhatsApp सभी मेंबर को एक पब्लिक नोटिफिकेशन दिखाता कि किसी मेंबर ने ग्रुप छोड़ दिया है, जिससे सभी का ध्यान उस ग्रुप छोड़ने वाले मेंबर पर चला जाता था। अगर आप वॉट्सऐप ग्रुप से निकलते हुए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित नहीं करना चाहते तो इसका तरीका भी मौजूद है। हाल ही में WhatsApp ने एक नया फीचर पेश किया है जो अन्य मेंबर को बिना सबको सूचित किए चुपचाप ग्रुप छोड़ने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आप ग्रुप छोड़ेंगे तो सिर्फ ग्रुप एडमिन को ही नोटिफिकेशन मिलेगी और बाकी मेंबर को इसकी जानकारी नहीं होगी। आइए चुपचाप वॉट्सऐप ग्रुप छोड़ने के तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इसके अलावा अगर आप ग्रुप छोड़ना नहीं चाहते हैं और सिर्फ मन की शांति चाहते हैं तो नोटिफिकेशन मैनेज कर सकते हैं। अलर्ट को साइलेंट करने के लिए म्यूट नोटिफिकेशन ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं। आप ग्रुप को आर्काइव भी कर सकते हैं, जिससे यह आपकी प्राइमरी चैट लिस्ट से छिप जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी