आज के समय में कई ऐप्स यूजर्स की लोकेशन ट्रैक करती हैं और उन्हें पता भी नहीं चलता है। आपकी लोकेशन कोई ट्रैक करेगा या नहीं यह आपकी मर्जी पर निर्भर करता है, फिर भी कई ऐप्स आपकी लोकेशन ट्रैक करती हैं, जिसकी आपको जानकारी भी नहीं होगी। अगर आपको शक है कि आपकी लोकेशन किसी ऐप के जरिए ट्रैक हो रही है या किसी के पास आपकी लोकेशन है, तो अब यहां पर आप इसे चेक करने का तरीका जान सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि कोई ऐप आपकी लोकेशन ट्रैक कर रही है या नहीं।
आपकी लोकेशन हो रही है ट्रैक या नहीं, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आप जान सकते हैं:
सबसे पहले आपको अपने फोन में सेटिंग ऐप पर जाकर, उसे खोलना है।
उसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करके प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी (Privacy & Security) पर क्लिक करना है।
अब आपको सबसे पहले दिए गए लोकेशन सर्विस (Location Services) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आप नीचे दी गई ऐप की सूची में देख पाएंगे कि किन ऐप्स के साथ आपकी लोकेशन साझा हो रही है।
अगर आप किसी ऐप के साथ अपनी लोकेशन साझा नहीं करना चाहते हैं तो वहां उस ऐप के आइकन पर क्लिक कर सकते हैं।
फिर आपको कभी नहीं (Never), अगली बार पूछें या जब मैं साझा करूं (Ask Next Time Or When I Share), ऐप इस्तेमाल करते हुए (While Using App) और हमेशा (Always) के ऑप्शन नजर आए हैं, आप उनमें से अपनी सहूलिय के हिसाब से चयन कर सकते हैं।
अगर आप किसी ऐप के साथ अपनी लोकेशन शेयर नहीं करना चाहते हैं तो यहां से उसे रोक सकते हैं। या फिर आप ऐप के सुचारू रूप से काम करने के लिए अन्य ऑप्शन का भी चयन कर सकते हैं।