सोलर मॉड्यूल बनाने वाली मुंबई की कंपनी Waaree Energies का IPO बोली के लिए 21 अक्टूबर से खुला और 23 अक्टूबर जारी रहा। कंपनी ने 9 शेयरों के लॉट साइज के साथ 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में अपने शेयर पेश किए थे। इन्होंने अपने IPO से कुल 4,321.44 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 3,600 करोड़ रुपये की हालिया शेयर बिक्री और 48 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। ऐसी संभावना है कि ये शेयर निवेशकों के लिए 105 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं।
आज यानी 24 अक्टूबर को शेयर के अलॉट होने हैं। कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं। अब जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुआ है, उन्हें कल यानी कि शुक्रवार तक अलर्ट मैसेज या ईमेल मिल सकता है। अगर आप अपने IPO अलॉटमेंट स्टेटस जानना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप पूरी तरीका बता रहे हैं।
जिन निवेशकों ने Waaree Energies के IPO के लिए बोली लगाई थी, वे इस प्रकार BSE की वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं:
सबसे पहले आपको BSE की वेबसाइट https://www.bseindia.com/ पर जाना है।
उसके बाद ऊपर दाईं ओर नजर आ रहे इन्वेस्टर्स (Investors) पर क्लिक करना है।
अब आपको इन्वेस्टर्स सर्विसेज (Investors Services) पर क्लिक करना है।
अब इसके अंदर जाकर आपको स्टेटस ऑफ इश्यू एप्लिकेशन (Status of Issue Application) पर क्लिक करना है।
अब इसमें नीचे जाकर आपको एप्लिकेशन स्टेटस चेक (Application Status Check) पर क्लिक करना है।
अब अगले पेज जाकर आपको इश्यू टाइप (Issue Type) में इक्विटी (Equity) पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको इश्यू नाम (Issue Name) के तहत ड्रॉपबॉक्स में Waaree Energies Limited का चयन करना है।
उसके बाद आपको ऐप्लिकेशन नंबर लिखना है। या फिर अब आपको पैन कार्ड दर्ज करना है। 'आई एम नॉट रोबोट' पर क्लिक करें और सर्च बटन दबाएं