भारत सरकार नागरिकों को किफायती और बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) चलाती है।
Photo Credit: Unsplash/Amit Mishra
आयुष्मान कार्ड से जरूरतमंदों का इलाज फ्री होता है।
भारत सरकार नागरिकों को किफायती और बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) चलाती है। इस योजना से लाखों लोग गांवों और शहरों में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करवा सकते हैं। इस योजना से देश में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को हर साल फ्री इलाज की सुविधा मिलती है। किसी भी जरूरतमंद परिवार में कोई भी सदस्य अगर बीमार हो जाता है तो उसे इलाज के लिए खर्च नहीं उठाना पड़ेगा, चाहे इलाज सरकारी अस्पताल में हो या प्राइवेट अस्पताल में हो।
हालांकि, हर कोई आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सकता है, सिर्फ पात्र लोग ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। मगर आपको कैसे पता चलेगा कि आप इसके लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं या नहीं। आमतौर पर सरकारी दफ्तरों में चक्कर काटने पर यह पता चलता था, लेकिन अब सरकार ने इस सुविधा को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है। यानी कि आप घर बैठे-बैठे ही पता लगा सकते हैं कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं। आप गर बैठे ऑनलाइन कुछ ही मिनटों में मालूम कर सकते हैं कि आप आयुष्मान भारत योजना का लाभ पा सकते हैं या नहीं।
अगर आपको यह पता करना है कि आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं या नहीं तो इसके लिए आपको किसी सरकारी दफ्तर में जाकर चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ अपने फोन या लैपटॉप के जरिए यह आसानी से चेक कर सकते हैं। इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस कुछ इस प्रकार है, घर बैठे कैसे करें चेक:
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन