भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज है।
Photo Credit: UIDAI
Aadhaar कार्ड वॉट्सऐप पर भी उपलब्ध है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज है। इस पहचान दस्तावेज का उपयोग बैंकिंग, इनकम टैक्स फाइल करने, सरकारी योजनाओं, सिम कार्ड वेरिफिकेशन समेत कई अन्य सर्विस के लिए किया जाता है। अब तक सिर्फ UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप का उपयोग करके आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड की जा सकती थी। मगर अब UIDAI ने इसे और भी आसान बनाते हुए WhatsApp पर डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की है। अगर आप वॉट्सऐप पर आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
WhatsApp पर आधार कार्ड डाउनलोड करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाने या कोई लॉगिन याद रखने की जरूरत नहीं है। वॉट्सऐप पर आधार पीडीएफ को बहुत तेजी से एक्सेस किया जा सकता है। जिन लोगों को ऐप्स या वेबसाइट उपयोग करने की ज्यादा जानकारी नहीं है वो लोग वॉट्सऐप का आसानी से उपयोग कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद ही आधार कार्ड डाउनलोड हो सकता है तो यह तरीका सुरक्षित भी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन