BHIM ऐप में आप पेमेंट कर सकते हैं शेड्यूल

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के BHIM ऐप में पहले से ही कई काम के फीचर्स मौजूद थे

विज्ञापन
Tarun Chadha, अपडेटेड: 15 फरवरी 2019 15:15 IST
ख़ास बातें
  • भीम ऐप में इस फीचर की मदद से कर पाएंगे पेमेंट शेड्यूल
  • BHIM ऐप में जुड़ा यूपीआई मेंडेट फीचर
  • BHIM यूपीआई मेंडेट फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका जानें

BHIM ऐप में आप पेमेंट कर सकते हैं शेड्यूल

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के BHIM ऐप में पहले से ही कई काम के फीचर्स मौजूद थे और अब UPI ट्रांजेक्शन करने वाले भीम ऐप में एक और काम का फीचर जोड़ दिया गया है। अगस्त 2018 यानी पिछले साल NPCI ने इस बात की घोषणा की थी कि UPI 2.0 में वन टाइम मेंडेट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट और अधिक ट्रांजेक्शन लिमिट समेत कई काम के फीचर्स मिलेंगे।

BHIM ऐप को हाल ही मे मिले लेटेस्ट अपेडट के बाद ऐप में वन-टाइम मेंडेट फीचर को जोड़ दिया गया है। यह फीचर लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इस फीचर की सहायता से आप अपने पेमेंट को आसानी से शेड्यूल कर पाएंगे। उदाहरण के लिए यदि आप हर महीने की 15 तारीख को अपने घर का किराया देते हैं तो आप 15 तारीख से पूर्व पेमेंट को शेड्यूल कर पाएंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल ऐप केवल peer-to-peer यूपीआई मेंडेट की अनुमति प्रदान करता है। आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर यह फीचर कैसे काम करता है।
 

BHIM ऐप पर ऐसे इस्तेमाल करें UPI मेंडेट फीचर

सबसे पहले भीम ऐप को खोले और अकाउंट लॉग-इन करने के लिए अपना 4 अंकों वाला पासवर्ड डालें। होम स्क्रीन पर बिल पे के ठीक नीचे आपको यूपी मेंडेट (“UPI Mandate”) का विकल्प दिखेगा। यहां आपको मॉय मेंडेट, क्रिएट, स्कैन और गिफ्ट जैसे चार टैब दिखेंगे। My Mandates में आपको सभी मेडेंट दिखेंगे जिन्हें आपने क्रिएट किया है। स्कैन विकल्प की मदद से आप रिसीवर के क्वयूआर कोड को स्कैन कर मेंडेट क्रिएट कर सकते हैं।
 
क्रिएट विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको यहां हाल ही में वो यूपीआई कॉन्टेक्ट दिखाई देंगे जिन्हें आपने पैसे भेजे हैं। इनमें से आप किसी भी कॉन्टेक्ट का चयन कर सकते हैं या फिर नई यूपीआई आईडी डाल सकते हैं। इसके बाद अमाउंट डालें और फिर नीचे दिख रहे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद यह आपसे फ्रीक्वेंसी पूछेगा।

फ्रीक्वेंसी डालने के बाद आपको वैलिडिटी (स्टार्ट और एंड डेट), रिमॉर्क लिखने के बाद Proceed पर क्लिक करें। सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको कंफर्म बटन दिखेगा, गौर करने वाली बात यह है कि कंफर्म करने से पूर्व एक बार फिर सारी जानकारी ध्यानपूवर्क पढ़ लें।
 

BHIM ऐप की मदद से गिफ्ट के रूप में ऐसे भेजे पैसे

भीम ऐप के यूपीआई मेंडेट फीचर की मदद से आप किसी को उपहार के रूप में पैसे भी भेज सकते हैं। इसके लिए आपको गिफ्ट पर क्लिक करना होगा। गिफ्ट पर क्लिक करने के बाद जिस कॉन्टेक्ट को पैसे भेजना चाहते हैं उनके नाम पर क्लिक कीजिए, आप चाहें तो UPI आईडी डालकर सर्च भी कर सकते हैं।


इसके बाद अमाउंट दर्ज करें और अवसर (बर्थडे, एनिवर्सरी, दिवाली आदि) का चयन कीजिए। इसके बाद एक्सपायरी डेट का चुनाव करें, मैसेज लिखकर क्रिएट बटन पर क्लिक करें। कंफर्म करने से पूर्व दर्ज की जानकारी को एक बार फिर पढ़ लें। इसके बाद आपसे 4 अंकों वाला पिन मांगा जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि प्रति मेंडेट की अधिकतम ट्रांजेक्शन लिमिट 20,000 रुपये है और आप मेंडेट की अधिकतम वैलिडिटी 90 दिन सेट कर सकते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: BHIM App, NPCI, UPI, UPI Mandate
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. सुंदर पिचाई ने शेयर किए 3 केले, निकला Google का नया AI टूल! जानिए क्या है Nano Banana?
#ताज़ा ख़बरें
  1. Huawei के नए ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XTs में मिलेंगे चार कलर्स के ऑप्शन, अगले महीने होगा लॉन्च
  2. भारत में टैबलेट मार्केट 30 प्रतिशत से ज्यादा घटा, Samsung का पहला स्थान बरकरार
  3. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर सरकार के बैन को मिली पहली कानूनी चुनौती
  4. Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच के साथ भारत में लॉन्च हुआ बिना डिस्प्ले वाला फिटनेट ट्रैकर Helio Strap, जानें कीमत
  5. BSNL यूजर्स के लिए 25 OTT प्लेटफॉर्म्स और 450 लाइव चैनल्स, वो भी Rs 151 में, लॉन्च हुआ नया BiTV पैक
  6. 150W साउंड के साथ जमा देगा पार्टी का माहौल! लॉन्च हुआ Portronics Nebula X स्पीकर, जानें कीमत
  7. Oppo Find X9 में मिल सकती है 7,025mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  8. Samsung Galaxy Unpacked इवेंट 4 सितंबर को, कैसे देखें लाइव स्ट्रीम, ये फोन होगा लॉन्च
  9. Realme 15T में मिल सकता है 6.57 इंच AMOLED डिस्प्ले, जल्द होगा लॉन्च
  10. ATM और UPI से निकाल सकेंगे PF, आ रहा है EPFO 3.0, यहां जानिए 5 बड़े बदलाव
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.