Xiaomi ने भारत में अपनी नई
X Pro QLED (2025) स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च कर दी है। इस लाइनअप में 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच के तीन मॉडल शामिल हैं, जो सभी 4K QLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे प्रीमियम स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं। इन सभी मॉडल्स में Dolby Vision, HDR10+, और Xiaomi की खुद की Vivid Picture Engine 2 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। साथ ही इनमें DLG (डुअल लाइन गेट) डिस्प्ले टेक्नोलॉजी भी दी गई है। कंपनी के मुताबिक, ये टीवी ज्यादा नैचुरल कलर और स्मूद पिक्चर एक्सपीरियंस देंगे।
Xiaomi X Pro QLED (2025) की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये रखी गई है, जो
43-इंच मॉडल के लिए है। 55-इंच वेरिएंट 44,999 रुपये में और 65-इंच टॉप मॉडल 64,999 रुपये में मिलेगा। इन टीवी मॉडल्स की सेल 16 अप्रैल से शुरू होगी और ये Flipkart, Mi.com और Xiaomi के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। ब्रांड ने यह भी कन्फर्म किया है कि मई में X Pro A सीरीज़ का 32-इंच वेरिएंट भी आएगा, जिसकी कीमत बाद में बताई जाएगी।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, Xiaomi X Pro QLED (2025) सीरीज 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच डिस्प्ले में 4K (2,160x3,840 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 178-डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ उपलब्ध है। डिस्प्ले Dolby Vision, HDR10+ को सपोर्ट करता है और 120Hz रिफ्रेश रेट तक की सुविधा देता है। वे Xiaomi की प्रोप्राइटी Vivid Picture Engine 2 टेक्नोलॉजी और DLG (डुअल लाइन गेट) तकनीक का इस्तेमाल करते हैं।
तीनों ही मॉडल्स Google TV पर चलते हैं, लेकिन इसमें Xiaomi का Patchwall UI भी मिलेगा। सभी वेरिएंट में Xiaomi TV+ प्लेटफॉर्म प्री-लोडेड है, जो फ्री लाइव चैनल्स एक्सेस करने की सुविधा देता है। TVs में इनबिल्ट Google Chromecast, Apple AirPlay 2, और Miracast सपोर्ट भी है। वॉइस कंट्रोल के लिए Google Assistant दिया गया है, और पेरेंटल लॉक के साथ Kids Mode भी शामिल है।
स्पीकर्स की बात करें तो 43-इंच मॉडल में 30W आउटपुट मिलता है, जबकि 55 और 65-इंच मॉडल्स में 34W का ऑडियो सेटअप दिया गया है। Dolby Audio, DTS:X और DTS Virtual:X जैसे साउंड फॉर्मेट्स का भी सपोर्ट है। कंपनी का कहना है कि Xiaomi Sound टेक्नोलॉजी के साथ यह टीवी मिड-रेंज साउंड क्वालिटी में बेहतर एक्सपीरियंस देगा।
Xiaomi X Pro QLED (2025) सीरीज में क्वाड-कोर A55 प्रोसेसर, Mali-G52 MC1 GPU, 2GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलता है। टीवी के साथ नया रिमोट दिया गया है, जिसमें नंबर्स के लिए कीपैड भी है और Quick Wake और Quick Settings जैसे शॉर्टकट्स मिलते हैं। कनेक्टिविटी में तीन HDMI (eARC), दो USB 2.0 पोर्ट्स, Ethernet, AV इनपुट, एंटीना पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है।