Mi TV Stick के बाद अब कंपनी ने इसके 4K वर्ज़न को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है, जिसे नई ‘Xiaomi' ब्रांडिंग के साथ पेश किया गया है। Xiaomi TV Stick 4K का डिज़ाइन पुराने मी टीवी स्टिक की तरह ही है। साथ ही में नए डिवाइस के कई फीचर्स भी पुराने मॉडल्स की तरह ही है। ब्लूटूथ-इनेबल रिमोट कंट्रोल में बिल्ट-इन माइक्रफोन वॉयस कंट्रोल के लिए मौजूद है। इसमें 2 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मौजूद है। बता दें, पुराना मी टीवी स्टिक 1 जीबी रैम से लैस था। नया डिवाइस Android TV 11 पर काम करता है, जबिक Mi TV Stick एंड्रॉयड 9 पर काम करता था।
Xiaomi TV Stick 4K Price and Availability
Xiaomi TV Stick 4K की
कीमत फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है। माना जा रहा है कि पुराने मॉडल को टक्कर देने के लिए कंपनी इसकी कीमत Mi TV Stick के समान ही रख सकती है, जो कि भारत में 2,799 रुपये की
कीमत में लॉन्च हुआ था।
Xiaomi TV Stick 4K Specifications and Features
Xiaomi TV Stick 4K में Amazon Prime Video, Netflix और YouTube प्री-इंस्टॉल मिलते हैं। साथ ही इसमें Dolby Atmos और Dolby Vision दोनों के लिए सपोर्ट मौजूद है। यह डिवाइस Android TV 11 पर काम करता है, जो कि Mi TV Stick में एक अपग्रेड है। इसके अलावा, शाओमी टीवी स्टिक 4के में Cortex-A35 के चार कोर, Mali-G31 MP2 जीपीयू और 2 जीबी रैम दिया गया है। पुराने मॉडल में क्वाड-कोर Cortex-A53, Mali-450 GPU और 1 जीबी रैम मिलता है। 4K वेरिएंट मे 8 जीबी स्टोरेज मिलती है।
वायरलेस कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो शाओमी टीवी स्टिक 4के में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0 शामिल है। डिवाइस में टीवी कनेक्टिविटी के लिए HDMI पोर्ट और पावर के लिए माइक्रो यूएसबी दी गई है।
Xiaomi TV Stick 4K का डायमेंशन 106.8x29.4x15.4mm और भार 42.8 ग्राम है। इसके रिमोट में Amazon Prime Video और Netflix हॉटकी दी गई है। साथ ही रिमोट में गूगल असिस्टेंट बटन बी मौजूद है।