Xiaomi ने चीनी बाजार में अपने नए स्मार्ट होम डिवाइस Mijia Fan Light को पेश किया है, जिसके लिए क्राउडफंडिंग शुरू हो गई है। यह फैन फुल-स्पेक्ट्रम लाइटिंग और नेचुरल वाइंड सिमुलेशन प्रदान करता है। यहां हम आपको Xiaomi Mijia Fan Light के स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi Mijia Fan Light की कीमत और उपलब्धता
Xiaomi Mijia Fan Light वर्तमान में 549 युआन (लगभग 6,341 रुपये) की स्पेशल कीमत पर Xiaomi Youpin प्लेटफॉर्म पर क्राउडफंडिंग के लिए उपलब्ध है। डिलीवरी 9 मई से शुरू होने की उम्मीद है।
Xiaomi Mijia Fan Light के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi Mijia Fan Light में Ra97 कलर रेंडरिंग के साथ कस्टम फुल-स्पेक्ट्रम लाइट बीड्स है जो कि सूरज की रोशनी के स्पेक्ट्रम जैसा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो ज्यादा नेचुरल और कंफर्टेबल लाइट एक्सपीरियंस प्रदान करता है। यह विजुअल थकान को कम करने के साथ-साथ आंखों को भी आराम प्रदान करता है। इससे बेहतर स्लीप पैटर्न मिलता है। फैन झील के किनारे, बगीचों और कैंपग्राउंड जैसे आउटडोर वातावरण पर बेस्ड कई प्री-सेट मोड के जरिए नेचुरल हवा प्रदान करता है। यह फीचर साधारण एयर सर्कुलेशन से काफी अलग होकर बेहतर वातावरण बनाता है जिससे ज्यादा आराम मिलता है और फोकस भी बढ़ता है।
Mijia Fan Light को स्लीप को ध्यान में रखकर भी डिजाइन किया गया है। इसका स्लीप मोड रात भर इंसान के शरीर के तापमान में बदलाव के आधार पर हवा की मात्रा को ऑटोमैटिक एडजेस्ट करता है, जिससे ज्यादा कंफर्ट मिलता है। इसके अलावा फैन बिना शोर किए चलता है, लाइट बंद होने पर इसका न्यूनतम साउंड सिर्फ 32 डेसिबल होता है। स्मार्ट कनेक्टिविटी की बात करें तो फैन की लाइट Mi Home ऐप के साथ इंटीग्रेटेड है, जो रिमोट कंट्रोल, शेड्यूलिंग और कई फीचर्स का एक्सेस प्रदान करता है। यह Xiaomi के हाइपरओएस कनेक्ट का भी सपोर्ट करता है, जिससे कई डिवाइसेज के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है।
एनर्जी एफिशिएंसी के मामले में Mijia Fan Light एक हाई परफॉर्मेंस डीसी मोटर से लैस है जो न्यूनतम बिजली की खपत करती है और 160m³/मिनट तक की प्रभावशाली वायु मात्रा प्रदान करती है। Xiaomi का दावा है कि स्लीप मोड में 8 घंटे तक इस्तेमाल करने पर बिजली की लागत सिर्फ 0.081 युआन (लगभग 0.93 रुपये) आएगी। Mijia Fan Light एक ऐसे डिजाइन से लैस है जो कि मॉड्रन घर के लिए बेस्ट है। इसका वन-क्लिक फोल्डिंग मैकेनिज्म काफी एडजेस्टेबल है।