शाओमी ने मंगलवार को अपने मी टीवी 3एस टेलीविज़न सीरीज के नए वेरिएंट पेश किए। एंड्रॉयड पर आधारित ये स्मार्ट टेलीविज़न अल्ट्रा-थिन फॉर्म फैक्टर और मेटल बॉडी के साथ आते हैं। 65 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 4,999 चीनी युआन (करीब 49,800 रुपये) है, जबकि 55 इंच वाला वेरिएंट 3,499 चीनी युआन (करीब 34,900 रुपये) में मिलेगा। इसके साथ एक होम थिएटर एडिशन भी लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 5,999 चीनी युआन (करीब 59,800 रुपये) है।
कंपनी ने बताया है कि शाओमी मी टीवी 3एस का सबसे पतला हिस्सा 9.9 मिलीमीटर का है और सबसे मोटा हिस्सा 37.6 मिलीमीटर का। इसमें अलॉय फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। बैकपैनल एल्यूमीनियम का है।
65 इंच वेरिएंट में सैमसंग डिस्प्ले पैनल मौजूद है जिसका रिज़ॉल्यूशन 4के (3840x2160 पिक्सल) है। 55 इंच वाले वेरिएंट में एलजी आईपीएस डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले का भी 4के रिज़ॉल्यूशन वाला है। दोनों ही वेरिएंट में 64-बिट एमलोजिक टी966 प्रोसेसर इस्तेमाल किए गए हैं जो 1.8 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड देते हैं। इसके साथ क्वाड-कोर माली टी830 जीपीयू भी दिए गए हैं। चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम मौजूद है और इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है।
शाओमी मी टीवी 3एस के अन्य फ़ीचर में वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ वी4.0 शामिल हैं। यह 4के कंटेंट को 60 फ्रेम प्रति सेकेंड को दिखा सकता है। शाओमी ने बताया है कि टेलीविज़न में पांचवें जेनरेशन इमेज क्वालिटी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी टेलीविज़न के साथ चार स्पीकर भी दे रही है। इनके बारे डॉल्बी और डीटीएस हार्डवेयर लेवल कोडिंग का दावा किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।