Xiaomi ने Mi Box 4S Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है, जो 8K वीडियो डिकोडिंग सपोर्ट के साथ आने वाला नया स्ट्रीमिंग डिवाइस है। स्ट्रीमिंग बॉक्स की कीमत 399 चीनी युआन (लगभग 4,500 रुपये) है और यह फिलहाल केवल चीन में ही उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसके भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की अपनी योजना पर फिलहाल चुप्पी बनाई हुई है। Mi Box 4S Pro भारत में इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Mi Box 4K का अपग्रेड है। भारत में इसे 3,499 रुपये कीमत में लॉन्च किया गया था।
Mi Box 4S Pro price vs competition
399 चीनी (लगभग 4,500 रुपये) कीमत के साथ Mi Box 4S Pro, भारत में मौजूद Mi Box 4K से महंगा है, लेकिन यह कुछ बेहतर फीचर्स से लैस भी है। नया स्ट्रीमिंग डिवाइस 8K वीडियो डिकोडिंग सपोर्ट करता है, जिसकी वजह से इसे Amazon Fire TV Stick 4K और Apple TV 4K जैसे प्रतिस्पर्धी डिवाइसों के आगे बढ़त मिलती है।
Mi Box 4S Pro specifications and features
Mi Box 4S Pro का मुख्य स्पेसिफिकेशन 8K वीडियो डिकोडिंग है, जो अभी किसी अन्य लोकप्रिय स्ट्रीमिंग डिवाइस पर उपलब्ध नहीं है। हालांकि यह बिल्कुल स्पष्ट नहीं है कि यह फिलहाल के लिए कैसे काम करेगा, काफी संभावना है कि मी बॉक्स 4एस प्रो एक समर्थित टेलीविज़न पर लोकल तरीके से उपलब्ध 8K वीडियो कंटेंट का प्ले बैक सपोर्ट देने में सक्षम होगा। फिलहाल सभी बड़ी स्ट्रीमिंग सेवाओं में से कोई भी 8K रिज़ॉल्यूशन में कंटेंट स्ट्रीम करने की पेशकश नहीं करता है, इसलिए इस फीचर की कोई ज्यादा बड़ी भूमिका नहीं है। Mi Box 4S Pro MIUI for TV ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है और 2 जीबी रैम + 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।