XElectron iProjector 2 Plus की कीमत 17,990 रुपये है। ग्राहकों को एक साल की वारंटी और ऑल इंडिया आफ्टर-सेल्स सपोर्ट भी मिलेगा।
Photo Credit: XElectron
नए XElectron iProjector 1 Plus की कीमत 15,990 रुपये रखी गई है
भारतीय ब्रांड XElectron ने अपने स्मार्ट प्रोजेक्टर पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करते हुए नए iProjector 1 Plus और iProjector 2 Plus लॉन्च किए हैं। कंपनी का कहना है कि ये दोनों मॉडल होम एंटरटेनमेंट और वर्कस्पेस के लिए बेहतर ब्राइटनेस, ऑटो एडजस्ट फीचर्स और स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ लाए गए हैं। इनमें LED डिस्प्ले पैनल और Full HD (1920x1080 पिक्सल्स) रिजॉल्यूशन दिया गया है, जो 300 इंच तक की बड़ी स्क्रीन पर साफ और डिटेल्ड इमेज दिखाने में सक्षम हैं।
नए XElectron iProjector 1 Plus की कीमत 15,990 रुपये रखी गई है, जबकि iProjector 2 Plus की कीमत 17,990 रुपये है। दोनों मॉडल Amazon, Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। ग्राहकों को एक साल की वारंटी और ऑल इंडिया आफ्टर-सेल्स सपोर्ट भी मिलेगा।
यह मॉडल कंपनी की नई AI-ड्रिवन टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसमें Auto Focus, Auto Obstacle Avoidance और Auto Screen Alignment जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह अपने आप स्क्रीन को एडजस्ट कर लेता है ताकि इमेज परफेक्ट फ्रेम में दिखे। iProjector 2 Plus में 20,000 lumens ब्राइटनेस और 10,000:1 कंट्रास्ट रेशियो दिया गया है। डिवाइस 60Hz रिफ्रेश रेट, LED बैकलाइट और LCD प्रोजेक्शन इंजन के साथ आता है।
iProjector 1 Plus में Remote Focus का फीचर दिया गया है, जिससे यूजर मैन्युअली फोकस एडजस्ट कर सकते हैं। यह Full HD 1080p रिजॉल्यूशन और 4K इनपुट सपोर्ट के साथ आता है। प्रोजेक्टर की ब्राइटनेस 18,000 lumens है और इसमें 16:9 और 4:3 दोनों आस्पेक्ट रेशियो का सपोर्ट है। डिवाइस में Bluetooth, Wi-Fi, HDMI, USB, VGA और Ethernet पोर्ट दिए गए हैं जिससे इसे लैपटॉप, कंसोल या मोबाइल से कनेक्ट करना आसान है।
दोनों प्रोजेक्टर में Bluetooth 5.4 और Wi-Fi कनेक्टिविटी दी गई है जिससे स्मार्टफोन्स या लैपटॉप से वायरलेस स्ट्रीमिंग की जा सकती है। HDMI और USB पोर्ट्स के साथ-साथ 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है ताकि इसे साउंडबार या स्पीकर्स से जोड़ा जा सके। दोनों मॉडल्स का डिजाइन कॉम्पैक्ट है और इनका वजन करीब 2.9 किलोग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन