Skyworth, एक चाइनीज कंपनी ने अपनी लंबी टेलीविजन लाइनअप में नए अल्ट्रा-स्लिम TV को जोड़ा है। कंपनी ने कथित तौर पर Wallpaper TV 85A7D को लॉन्च किया है, जिसकी खासियत इसकी बेहद कम मोटाई है। Skyworth ने इसे अप्रैल में हुए AWE 2023 शो में दिखाया था और अब नया टीवी चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलता है, जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें स्मार्ट डिमिंग फीचर भी मिलता है।
Gizmochina के
अनुसार, Skyworth Wallpaper TV 85A7D (85-इंच साइज) को चीन में 13,999 युआन (करीब 1.65 लाख रुपये) में बेचा जाएगा। वहीं, इसके 75-इंच साइज (75A7D) की चीन में कीमत 6,999 युआन (करीब 82,000 रुपये) है।
जैसा कि नाम से पता चलता है, टीवी की मुख्य खासियत इसकी कम मोटाई है। कंपनी का कहना है कि टीवी मात्र 39.9mm मोटाई के साथ आता है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि अगर इसमें कोई वॉलपेपर सेट किया जाए, तो यह दीवार पर एक पेंटिंग फ्रेम के समान लगेगा।
A7D सीरीज में एक डुअल-कोर A55 + डुअल-कोर A75 चिपसेट दिया गया है और ये 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आती है। इसमें एक स्मार्ट डिमिंग सिस्टम भी दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें लाइट जोनिंग के 144 लेवल (75-इंच मॉडल के लिए 112 और 64-इंच मॉडल के लिए 84) और 1000nit की पीक ब्राइटनेस है। टीवी DCI-P3 कलर गैमट का 97% सपोर्ट करते हैं।
A7D सीरीज में ब्लूटूथ स्पीकर की कार्यक्षमता भी मिलती है, जिसमें यूजर इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और इसे ब्लूटूथ स्पीकर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें डायनेमिक लिरिक्स सीधे स्क्रीन पर दिखते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 48Gbps HDMI 2.1 इंटरफेस और USB 3.0 इंटरफेस शामिल है। टीवी 4K 240Hz रिफ्रेश रेट, वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और ऑटोमैटिक लो लेटेंसी (ALLM) को सपोर्ट करता है।