स्मार्ट टीवी मार्केट अब सिर्फ टीवी बनाने तक सीमित नहीं है। कंपनियां नए एक्सपेरिमेंट कर रही हैं, ताकि टीवी एक प्रोडक्ट से इतर घर का डेकोरेटिव आइटम नजर आए। साल-दो साल पहले सैमसंग ने Frame टीवी को इसी सोच के साथ पेश किया था कि उसमें डिस्प्ले होने वालीं पेटिंग्स घर की रौनक बढ़ाएं, अब चीनी कंपनी Skyworth ने भी ऐसा ही कुछ किया है। Skyworth ने 100A7D नाम से 100 इंच का एक 4K TV लॉन्च किया है। सैमसंग फ्रेम टीवी की तरह ही यह भी घर की सुंदरता बढ़ाता है। इसकी पेपर जैसी स्क्रीन और वॉल-माउंटेड डिजाइन की बदौलत घर में 200 मशहूर पेंटिंग्स को डिस्प्ले किया जा सकता है।
Skyworth 100A7D Price
Skyworth 100A7D 100 इंच 4K वॉलपेपर टीवी को चीन में 17,999 युआन (लगभग 2,14,282 रुपये) में लाया गया है। खास बात है कि यह 85 इंच के सैमसंग फ्रेम टीवी से सस्ता है, जिसकी अमेरिका में कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये है। टीवी को चीन में
JD.com से लिया जा सकता है।
Skyworth 100A7D TV Specifications
100A7D में 100 इंच की पेपर जैसी स्क्रीन है। इसमें 12 मिलियन : 1 का कॉन्ट्रास्ट रेश्यो है और 1200 निट्स की ब्राइटनैस है। यह 99% DCI-P3 कलर गैमट के अलावा PWM डिमिंग तकनीक को भी सपोर्ट करता है। यह टीवी 4K रेजॉलूशन ऑफर करता है और 288Hz का रिफ्रेश रेट इसमें है। इस टीवी को TUV राइनलैंड आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेट मिला है, जिसका मतलब है कि आपकी आंखों को ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
Skyworth 100A7D टीवी में एक इन-बिल्ट आर्ट गैलरी है। इससे यह टीवी शानदार पेंटिंग्स को डिस्प्ले कर पाती है। कंपनी ने इसमें पावरफुल साउंड सिस्टम भी दिया है, जिसे हर्मन-कार्डन के साथ डेवलप किया है। इस टीवी में 11 स्पीकर दिए हैं, जो 210 वॉट का आउटपुट जनरेट करते हैं।
कंपनी ने इस टीवी में क्वाड-कोर प्रोसेसर लगाया है, जिसके साथ 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। यह टीवी Coocaa सिस्टम 9.2 पर चलता है, जोकि एंड्रॉयड टीवी ओएस का कस्टम वर्जन है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें, तो इसमें 2 HDMI 2.1 पोर्ट, 2 HDMI 2.0 पोर्ट, एक USB-A 3.0 पोर्ट, एक USB-A 2.0 पोर्ट, एक AV इनपुट पोर्ट, एक RF इनपुट पोर्ट और ईथरनेट पोर्ट दिया गया है।