Samsung ने आज भारतीय बाजार में Samsung 2024 QLED 4K टीवी सीरीज लॉन्च की है जो कि तीन स्क्रीन साइज 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच डिस्प्ले में उपलब्ध है। यहां हम आपको 2024 QLED 4K TV लाइन-अप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung 2024 QLED 4K TV Price
Samsung 2024 QLED 4K TV की शुरुआती कीमत
65,990 रुपये है। 2024 QLED 4K टीवी तीन साइज 55, 65 और 75 इंच में आते हैं। उपलब्धता की बात करें तो यह आज से बिक्री के लिए Samsung की ऑफिशियल साइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon समेत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
Samsung 2024 QLED 4K TV Specifications & Features
Samsung 2024 QLED 4K TV में 55, 65 और 75 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि हाई-रेजॉल्यूशन 4K प्रदान करती है। टीवी लाइनअप क्वांटम प्रोसेसर लाइट 4K पर काम करती है जो कि क्वांटम डॉट और क्वांटम HDR के साथ 100 प्रतिशत कलर वॉल्यूम प्रदान करती है। यह 4K अपस्केलिंग के साथ आता है। टीवी क्यू-सिम्फनी साउंड टेक्नोलॉजी, ड्यूल एलईडी, गेमिंग के लिए मोशन एक्सेलेरेटर और कलर फाइडेलिटी के लिए पैनटोन वैलिडेशन शामिल है।
टीवी सीरीज AirSlim डिजाइन से लैस है जो कि आसानी से दीवार में फिट हो जाता है। स्क्रीन और एडजस्टेबल स्टैंड होम एंटरटेनमेंट सेट-अप को ऊंचा उठाते हैं। टीवी सीरीज सोलरसेल रिमोट के जरिए बैटरी की जरूरत को कम कर सकता है। इसके अलावा एआई एनर्जी मोड एनर्जी बचत भी प्रदान करता है।
2024 QLED 4K टीवी सीरीज में क्यू-सिम्फनी, ओटीएस लाइट और एडेप्टिव साउंड फीचर्स हैं, जो यूजर्स को ऑन-स्क्रीन मोशन को महसूस करने की सुविधा देती हैं। यह रियल टाइम कंटेंट विश्लेषण के जरिए एक 3डी सराउंड साउंड इफेक्ट बनाता है, जिससे एक बेहतर व्यूइंग अनुभव मिलता है। 2024 QLED 4K टीवी सीरीज मोशन एक्सेलेरेटर और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) के साथ आती है।
2024 QLED 4K टीवी सीरीज में सैमसंग की टीवी प्लस सर्विस भी शामिल है जिसमें 100+ फ्री चैनल मौजूद हैं। इसके अलावा बिल्ट-इन मल्टी वॉयस एसिस्टेंट ग्राहकों को बिना रुकावट कनेक्टिविटी प्रदान करता है, जबकि टॉप लेवल सिक्योरिटी सॉल्युशन सैमसंग नॉक्स एक सुरक्षित होम अनुभव प्रदान करता है।
सैमसंग इंडिया विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा कि “बीते कुछ सालों में कंटेंट उपभोग में तेजी से बदलाव आया है और यूजर्स ज्यादा बेहतर और प्रीमियम व्यूइंग एक्सपीरियंस की डिमांड कर रहे हैं। इस डिमांड को पूरा करने के लिए हमने 2024 QLED 4K टीवी सीरीज लॉन्च की है जो प्रीमियम और एडवांस व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए पहला कदम है। नई टीवी सीरीज 4K अपस्केलिंग फीचर के साथ रियल पिक्चर क्वालिटी प्रदान करती है जो स्क्रीन पर कंटेंट को लगभग 4K लेवल तक पहुंचाती है, जिससे व्यूइंग एक्सपीरियंस कुल मिलाकर काफी बेहतर हो जाता है।”