Oppo स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पिछले लम्बे समय लम्बे से अपने पहले स्मार्ट टीवी लॉन्च को लेकर खबरों में बनी हुई थी। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अब जाकर आधिकारिक तौर पर स्मार्ट टीवी लॉन्च से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने OPPO Developer Conference (ODC) 2020 के दौरान ऐलान किया कि कंपनी का पहला स्मार्ट टीवी अक्टूबर महीने में दस्तक देगा। कंपनी ने इस इवेंट के दौरान चीन के लिए ColorOS 11 और OPPO Watch ECG Edition से पर्दा उठाया है।
Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार,
OPPO अगली लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी होगी जो स्मार्ट टीवी मार्केट में उतरने वाली है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि कंपनी ने OPPO Developer Conference (ODC) 2020 के दौरान स्मार्ट टीवी लॉन्च की जानकारी दी, जिसके मुताबिक यह टीवी अक्टूबर में पेश किया जाएगा। बता दें, यह पहली बार नहीं है, जब ओप्पो स्मार्ट टीवी की जानकारी इस तरह सार्वजनिक हुई है। इससे पहले भी कंपनी के द्वारा स्मार्ट टीवी लॉन्च के संकेत दिए जा चुके हैं।
आपको बता दें, मार्च में खबर आई थी कि ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट Liu Bo ने खुद खुलासा किया था कि कंपनी जल्द ही टीवी सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है और इस टीवी को साल 2020 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, जून महीने में लगाए जा रहे कयास पर खुद ओप्पो ने मुहर लगाते हुए चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर टीज़र
तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में ओप्पो के विभिन्न प्रोडक्ट्स को दर्शाया गया था, जिसमें सबसे अंत में स्मार्ट टीवी आउटलाइन देखने को मिली थी।
इस लिस्ट में बाकि सभी प्रोडक्ट्स कंपनी द्वारा पेश किए जा चुके हैं, हालांकि बस टीवी ही है जो कंपनी ने अब-तक पेश नहीं किया है। तब पुष्टि हुई थी कि आने वाले दिनों में कंपनी अपना पहला टीवी लॉन्च कर सकती है, वहीं अब इसके लॉन्च की भी पुष्टि कर दी गई है।