OnePlus जल्द ही भारत में एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर सकती है। आने वाले हफ्तों में कंपनी OnePlus TV 55 Y1S Pro को भारत में लॉन्च करेगी। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है किOnePlus का 55 इंच का स्मार्ट टीवी काफी जल्दी भारत में दस्तक देगा। Y1S Pro सीरीज में वर्तमान में भारत में दो मॉडल OnePlus TV 43 Y1S Pro और OnePlus TV 50 Y1S Pro शामिल हैं।
आगामी OnePlus TV 55 Y1S Pro भारत में लॉन्च होने के बाद लाइनअप में सबसे टॉप पर होगा। OnePlus के नए स्मार्ट टीवी की कीमत करीबन MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार, 40 हजार रुपये है। इसके अलावा टिपस्टर इशान अग्रवाल का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया गया है। यूजर्स को आगामी OnePlus TV 55 Y1S Pro में ये फीचर्स मिलेंगे।
OnePlus TV 55 Y1S Pro के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस: स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो OnePlus TV 55 Y1S Pro में 55 इंच की 4K अल्ट्रा एचडी रेजॉल्यूशन और एचडीआर + 10 कंटेंट सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले दी गई है। वनप्लस टीवी को मोशन एस्टीमेशन, मोशन कॉम्पेंसेशन (एमईएमसी) के लिए सपोर्ट के साथ आ सकता है। साउंड सिस्टम की बात करें तो OnePlus TV 55 Y1S Pro में 24W स्पीकर भी मिल सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो OnePlus TV 55 Y1S Pro भी एंड्रॉयड पर काम कर सकता है, हालांकि Android TV वर्जन का पता नहीं चला है। उम्मीद की जा सकती है कि यह Android TV 10 अपडेट होगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो वनप्लस स्मार्ट टीवी में 230 से ज्यादा लाइव चैनल्स के सपोर्ट के साथ-साथ Netflix, Prime Video और YouTube जैसे ऐप्स पहले से लोड आ सकते हैं।
कनेक्टिविटी की बहात करें तो वनप्लस टीवी कनेक्ट 2.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा जो कि यूजर्स को वनप्लस स्मार्टफोन के जरिए डायरेक्ट टीवी पर कास्ट करने की अनुमति देगा, जिसमें वाई-फाई या सेलुलर कनेक्शन इस्तेमाल करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। OnePlus TV 55 YS Pro में गेम मोड और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) भी मिल सकता है। अन्य फीचर्स में किड्स मोड, गूगल एसिस्टेंट सपोर्ट और Amazon Alexa का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, तीन HDMI 2.1, दो USB 2.0, RJ45 ईथरनेट और एक ऑप्टिकल ऑडियो आउटपुट मिल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।