Netflix का सब्सक्रिप्शन हुआ सस्ता! इन देशों में 50 पर्सेंट तक कम हुई कीमतें!

Netflix की सर्विसेज दुनिया के 190 देशों में मौजूद हैं।

Netflix का सब्सक्रिप्शन हुआ सस्ता! इन देशों में 50 पर्सेंट तक कम हुई कीमतें!

Netflix की सर्विसेज दुनिया के 190 देशों में मौजूद हैं।

ख़ास बातें
  • Netflix ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान के रेट घटा दिए हैं।
  • कंपनी की आमदनी में आ रही गिरावट को रोकने के लिए उठाया कदम।
  • मिडल ईस्ट, अफ्रीका का कुछ हिस्सा, लैटिन अमेरिका और एशिया के देश शामिल
विज्ञापन
ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान के रेट घटा दिए हैं। पिछले कुछ महीनों से विश्व में मंदी धीरे-धीरे पैर पसार रही है जिसका असर दुनिया की लगभग सभी बड़ी कंपनियों की आमदनी पर पड़ा है। नेटफ्लिक्स का यह कदम भी कंपनी की आमदनी में आ रही गिरावट को रोकने और सब्सक्राइबर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए उठाया गया बताया जा रहा है।  

Netflix ने दुनिया के कई हिस्सों में अपने सब्सक्रिप्शन प्लानों की कीमतें में कटौती कर दी है। Wall Street Journal की रिपोर्ट के मुताबिक इन क्षेत्रों में मिडल ईस्ट, अफ्रीका का कुछ हिस्सा, लैटिन अमेरिका और एशिया शामिल हैं। एशिया के देशों में मलेशिया, इंडोनेशिया थाईलैंड और फिलिपींस का नाम शामिल है। हाल ही में कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की गिरावट भी देखी गई। वहीं, पिछले साल से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में प्रतिस्पर्धा भी काफी बढ़ी है। क्योंकि कोरोना महामारी के बाद वीडियो स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में आया बूम अब धीरे धीरे कम हो रहा है। 

वहीं, दूसरी तरफ उपभोक्ता मंदी की आशंका के चलते अपने खर्चों में भी लगातार कटौती कर रहे हैं। जिसके बाद कंपनियों को कस्टमर्स को जोड़े रख पाना मुश्किल साबित होने लगा है। कंपनियां अपनी रणनीति पर फिर से विचार कर रही हैं। सब्सक्रिप्शन की कीमत में कटौती इसी रणनीति का एक हिस्सा कहा जा सकता है। यहां तक की कुछ हिस्सों के लिए कहा गया है कि कंपनी ने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें आधी तक कर दी हैं। 

Netflix की सर्विसेज दुनिया के 190 देशों में मौजूद हैं। हाल ही में कंपनी ने पासवर्ड शेयरिंग पर भी लगाम लगाने के लिए प्लान लागू किया था क्योंकि एक सब्सक्राइबर अगर दूसरे व्यक्ति को अगर पासवर्ड शेयर करता है तो कंपनी को इससे नुकसान होता है। 2022 की आखिरी तिमाही में कंपनी ने 76 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े थे। हालांकि इस दौरान प्रति मेंबरशिप औसत आमदनी में कंपनी को नुकसान हुआ था। 

नेटफ्लिक्स ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में कटौती की तो पुष्टि कर दी है, लेकिन कंपनी ने भारत में इसके प्लान्स में कितनी कटौती की है, इसकी जानकारी अभी साझा नहीं की गई है। कंपनी का कहना है कि वह प्लान्स के प्राइस रिवाइज कर रही है। ऐसे में जल्द ही नेटफ्लिक्स की ओर से भारत में इसके सब्सक्रिप्शन प्लान्स की नई कीमतें घोषित की जा सकती हैं।  
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Netflix, Netflix cut prices
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone (3) का दिखा टीजर, स्पेशल एडिशन के साथ होगा लॉन्च!
  2. iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा फोन का डिजाइन! तस्वीरें लीक
  3. MicroStrategy ने बढ़ाई बिटकॉइन की होल्डिंग, 1 अरब डॉलर से ज्यादा का किया इनवेस्टमेंट 
  4. महाकुंभ में परिवहन के लिए इस्तेमाल होंगे ओला इलेक्ट्रिक के 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
  5. बेहद पतला होने के बाद भी Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, कंपनी ने शेयर किया वीडियो
  6. Infinix Smart 9 HD भारत में 28 जनवरी को होगा लॉन्च! डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
  7. अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन्स में मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन, मटेरियल और बनाने का तरीका भी बदला जाएगा!
  8. Apple Watch के इस फीचर ने बचाई शख्स की जान, भयानक हादसे के बाद पूल में पलटी थी कार!
  9. Apple के अफोर्डेबल स्मार्टफोन SE 4 में हो सकता है डायनैमिक आइलैंड, 8 GB का RAM
  10. सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पॉलिसी से कंज्यूमर्स को ब्रॉडबैंड इंटरनेट के लिए मिलेंगे ज्यादा ऑप्शन 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »