• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • Netflix ने किया अनुष्का शर्मा की 'Chakda Xpress' की पर्दे के पीछे की कहानी खुलासा

Netflix ने किया अनुष्का शर्मा की 'Chakda Xpress' की पर्दे के पीछे की कहानी खुलासा

चकदा एक्सप्रेस का पर्दे के पीछे का ट्रेलर अभी सामने आया है। सोमवार को मुंबई में एक प्रोग्राम के दौरान Netflix ने जल्द आने वाली अनुष्का शर्मा की स्पोर्ट्स बायोपिक में एक नए लुक को पेश किया।

Netflix ने किया अनुष्का शर्मा की 'Chakda Xpress' की पर्दे के पीछे की कहानी खुलासा

Photo Credit: Netflix

ख़ास बातें
  • चकदा एक्सप्रेस का पर्दे के पीछे का ट्रेलर अभी सामने आया है।
  • Netflix ने अनुष्का शर्मा की स्पोर्ट्स बायोपिक में एक नए लुक को दिखाया है।
  • फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान झूलन गोस्वामी की स्टोरी पर बेस्ड है।
विज्ञापन
चकदा एक्सप्रेस का पर्दे के पीछे का ट्रेलर अभी सामने आया है। सोमवार को मुंबई में एक प्रोग्राम के दौरान Netflix ने जल्द आने वाली अनुष्का शर्मा की स्पोर्ट्स बायोपिक में एक नए लुक को पेश किया। यह फिल्म पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान झूलन गोस्वामी की स्टोरी पर बेस्ड है, जिन्होंने महिला क्रिकेट को भारत में लोकप्रिय करने में अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया और अभिषेक बनर्जी द्वारा स्क्रिप्ट लिखी गई है। आपको बता दें कि अनुष्का मेटरनिटी के बाद इस फिल्म से लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं।

चकदा एक्सप्रेस बीटीएस ट्रेलर कुछ रैंडम प्रोडक्शन क्लिप और अनुष्का द्वारा निभाई गई झूलन के बी-रोल फुटेज के अलावा पिच पर अभ्यास करते हुए जानकारी का खुलासा करता है। इसके बाद निर्देशक रॉय ने चकदा एक्सप्रेस के बार में बताते हुए छोटे शहर चकदाहा, पश्चिम बंगाल से 2017 वर्ल्ड कप फाइनल तक की कहानी बताई। इसमें पता चल रहा हैकि छोटे बालों में अनुष्का कैसी लग रही हैं,जिसमें वह झूलन की युवावस्था को दिखा रही हैं। इसमें यह दिखाया जा रहा है कि एक टॉप ब्वॉय लुक वाली लड़की कैसे घर पर खाली समय में गेंदबाजी की तकनीक की नकल करती है।

उन्होंने आगे कहा कि "हम झूलन की एनर्जी को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं और हम स्टोरी को जितना ज्यादा ईमानदारी से दिखा पाएं उतना प्रयास कर रहे हैं। इसमें ऐसा समय भी आता है जब रियल लाइफ की झूलन गोस्वामी सेट पर नजर आती हैं, अनुष्का को कैरेक्टर और फील्ड में टेक्निक के बारे बताती हैं। झूलन गोस्वामी ने भारत में महिला क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के अलावा एक इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है जो 2002 से 2021 तक के 19 सालों के करियर में था।

Netflix ने इस साल के शुरू में चकदा एक्सप्रेस के लिए एक घोषणा करते हुए ट्रेलर जारी किया था, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकट स्थिति को दर्शाया गया था। स्टेडियम खाली थे, कोई निजी जर्सी नहीं थी और यहां तक कि पुरुष दर्शकों या फेंस की अधिकता को दर्शाती थी।  ट्रेलर के आखिर में एक टैगलाइन नजर आई।"अगर क्रिकेट एक धर्म है, तो पुरुष ही एकमात्र देवता क्यों हैं?"

शर्मा ने पहले एक स्टेटमेंट में कहा कि "जब झूलन ने एक क्रिकेटर बनने और अपने देश को वैश्विक स्तर पहचान दिलाने का फैसला किया तो उस दौरान महिलाओं के लिए खेल खेलने के बारे में सोचना भी बहुत मुश्किल था।" अनुष्का अपने प्रोडक्शन बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्ज के जरिए अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ चकदा एक्सप्रेस को बना रही हैं। वर्तमान में नेटफ्लिक्स की चकदा एक्सप्रेस के लिए कोई रिलीज विंडो नहीं है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Chakda Xpress, Netflix, Anushka Sharma
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. JioCinema प्रीमियम प्लान महज 29 रुपये में, पूरे महीने चलाएं ऐड-फ्री 4K वीडियो स्ट्रीमिंग
  2. Noise की नई स्‍मार्टवॉच ColorFit Pulse 4 लॉन्‍च, टाइम के साथ सेहत भी बताएगी, जानें प्राइस
  3. लॉन्‍च से पहले देखें Infinix GT 20 Pro की पूरी ‘कुंडली’, 12GB रैम, 108MP कैमरे के साथ होगा लॉन्‍च!
  4. Apple iPhone की बिक्री में चीन में आई 19 प्रतिशत की गिरावट, जानें कारण
  5. अंतरिक्ष में चीन की बत्ती गुल! स्‍पेस स्‍टेशन से टकराया मलबा, पावर सप्‍लाई पर असर
  6. Vivo X100s की रियल लाइफ इमेज लीक, iPhone 15 Pro जैसा दिखा फोन!
  7. Oppo A3 के स्पेसिफिकेशंस, फोटो लीक, जल्द देगा दस्तक
  8. Oppo A60 4G होगा 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 45W चार्जिंग वाला सस्ता फोन! रेंडर्स लीक
  9. Apple की बढ़ी मुश्किल, चीन में iPhone की सेल्स 19 प्रतिशत घटी
  10. WhatsApp पर बिना इंटरनेट के शेयर कर सकेंगे बड़ी फाइल्स, जानें क्या है 'नियरबाय फाइल-शेयरिंग'?
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »