LeTV ने 4के डिस्प्ले और 55 इंच मॉडल के साथ Super TV G55ES को लॉन्च कर दिया है। यह Super TV G55ES ऑल मैटल डिजाइन और 97% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसमें 3840 x 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन और 92% DCI-P3 वाइड कलर गेमुट से लैस है। आइए LeTV Super TV G55ES के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ-साथ कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
LeTV Super TV G55ES के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स में 55 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। इस टीवी में 1 बिलियन से ज्यादा कलर्स दिए गए हैं। प्रोसेसर की बात करें तो LeTV Super TV G55ES में क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ ड्यूल A73 और A53 कोर्स दिए गए हैं। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है, इसका मतलब है कि नई ऐप्लीकेशंस को आसानी से टीवी में इंस्टॉल किया जा सकता है।
इस टीवी में दी गई बिल्ट इन इंडीपेंडेंट वॉयस चिप ली टीवी फार-फील्ड वॉयस 2.0 को सपोर्ट करती है। LeTV का कहना है कि सिर्फ "Hello Xiaole" कहकर टीवी के वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकते हैं। वॉयस असिस्टेंट के साथ यूजर्स कई प्रकार के इंटेलीजेंट टास्क को पूरा कर सकता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो Super TV G55ES में दो USB 2.0 पोर्ट, दो HDMI 2.0 इंटरफेस, एक AV इनपुट, एक नेटवर्क इंटरफेस और डिजिटल ऑडियो आउटपुट दिया गया है। साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें ड्यूल 10W स्पीकर्स दिए गए हैं। 2.4GHz Wi-Fi और MEMC मोशन कंपंसेशन दिया गया है। यह सुपर टीवी जी55ईएस ऑप्टिकल और एंटी ब्लू लाइट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।
LeTV Super TV G55ES की कीमत
कीमत की बात की जाए तो LeTV Super TV G55ES की कीमत 1,699 yuan यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 19,364 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह टीवी फिलहाल चीन में उपलब्ध है, लेकिन अन्य मार्केट में यह उपलब्ध होगा इसकी जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।