लोकप्रिय फोटोग्राफी ब्रांड Leica ने हाल ही में Leica Cine 1 को पेश कर दिया है। इस अल्ट्रा-शॉर्ट थ्रो (UST) लेजर प्रोजेक्टर को कंपनी लेजर टीवी कहती है। इसके साथ कंपनी ने टीवी फ्यूचर में क्रांति लाने का दावा किया है। Hisense के साथ मिलकर Leica ने Leica Cine 1 को बर्लिन में ग्लोबल 2022 IFA कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड शो में लॉन्च किया। यहां हम आपको Leica Cine 1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में जानते हैं।
Leica Cine 1 की कीमत
कीमत की बात करें तो Leica Cine 1 में 80 इंच और 100 इंच सेटअप मिलेगा। कीमत की बात करें तो Leica Cine 1 प्रोजेक्टर का 80 इंच प्रोजेक्टर यूनिट करीब 6900 USD यानी कि करीबन 5,50,015 रुपये में मिलेगा। वहीं 100 इंच प्रोजेक्टर यूनिट की कीमत 7900 USD यानी कि करीबन 6,29,727 रुपये होगा। अगर डिस्प्ले की बात की जाए तो Leica अपनी एक्सक्लूसिव एंबिएंट लाइट रिजेक्शन (ALR) स्क्रीन प्रदान कर रही है, जिसमें 80 इंच की कीमत 1600 USD यानी कि 1,27,539 रुपये और 100 इंच स्क्रीन की कीमत 1800 USD यानी कि 1,43,482 रुपये है।
हालांकि यूजर्स अभी भी थर्ड पार्टी प्रोजेक्टर स्क्रीन का ऑप्शन चुन सकते हैं, लेकिन Leica यूजर्स बेस्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए Leica Cine 1 UST लेजर प्रोजेक्टर को एंबिएंट लाइट रिजेक्शन (ALR) स्क्रीन के साथ जोड़ सकते हैं। अगर आपके पास फुल 100-इंच Leica Cine 1 सेटअप है तो इस लेजर टीवी के अपना बनाने के लिए आपको कुल 9700 USD यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 7,73,210 रुपये खर्च करने होंगे।
Leica Cine 1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Leica की ऑफिशियल
साइट के मुताबिक, Leica Cine 1 एक यूएसटी प्रोजेक्टर है जिसमें ट्रिपल RGB लेजर एक लाइट सोर्स और एक इंटीग्रेटेड टीवी ट्यूनर के तौर पर है। Leica की लेजर टीवी टेक्नोलॉजी कंपनी के अनुसार टीवी डिस्प्ले मार्केट को पूरी तरह से बदल देगी। Leica Cine 1 बड़े स्तर पर टीवी और होम सिनेमा ऑप्शन के तौर पर मार्केट में एंट्री कर रही है। 4K रेजोल्यूशन में शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ इससे घर में होम सिनेमा एक्सपीरियंस मिल पाएगा। साउंड सिस्टम के लिए लेजर टीवी में दो बिल्ट इन 20W स्पीकर हैं जो कि डॉल्बी एटम्स और डॉल्बी डिजिटल प्लस को सपोर्ट करते हैं।
कनेक्टिविटी की बात करें तो Leica Cine 1 में तीन HDMI, एक USB 2.0, एक USB 3.0, एक बिल्ट इन TV ट्यूनर और एक कॉमन इंटरफेस स्लॉट दिया गया है। उपलब्धता की बात करें तो Leica Cine 1 यूरोप में 2023 की पहली तिमाही से उपलब्ध होगी। वहीं चीन में तीसरी तिमाही और अमेरिका में चौथी तिमाही से उपलब्ध होगी।