जापान के लोकप्रिय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड JVC ने भारतीय टीवी बाजार में अपनी आधिकारिक तौर पर एंट्री करते हुए प्रीमियम JVC AI Vision Series QLED टीवी को पेश कर दिया है। ब्रांड ने भारत का पहला 40 इंच QLED टीवी भी लॉन्च किया है। ये टीवी एडवांस फीचर्स और कनेक्टिविटी के साथ प्रीमियम मनोरंजन अनुभव चाहने वालों के लिए बेहतर विकल्प हैं। यहां हम आपको JVC AI Vision Series QLED TV के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
JVC AI Vision Series QLED TV Price
कीमत की बात करें तो JVC TV के 32 इंच मॉडल LT-32NQ3165C की कीमत
11,999 रुपये, 40 इंच मॉडल LT-40NQ3165C की कीमत 15999 रुपये, 43 इंच मॉडल LT-43NQ7165C की कीमत 23,999 रुपये, 50 इंच मॉडल LT-50NQ7165C की कीमत 29,999 रुपये, 55 इंच मॉडल LT-55NQ7165C की कीमत 35,999 रुपये, 65 इंच मॉडल LT-65NQ7165C की कीमत 49,999 रुपये और 75 इंच मॉडल LT-75NQ7165C की कीमत 89,999 रुपये है। JVC ने टेलीविजन की सभी नई रेंज 14 जनवरी, 2025 से ई-कॉमर्स साइट Amazon की रिपब्लिक डे सेल के दौरान स्पेशल तौर पर अमेजन पर उपलब्ध होंगी। बैंक ऑफर के तौर पर SBI क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
JVC AI Vision Series QLED TV Specifications
JVC AI विजन सीरीज 32 इंच QLED से लेकर 75 इंच QLED टीवी तक 7 साइज में उपलब्ध है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल और 60Hz रिफ्रेश रेट है। JVC QLED TV एक AI विजन सीरीज का हिस्सा है। टेलीविजन बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए HDR10 और 1 बिलियन कलर्स के साथ वाइब्रेंट, क्रिस्टल क्लियर विजुअल प्रदान करते हैं। डॉल्बी एटमोस साउंड टेक्नोलॉजी से लैस टीवी पावरफुल 80 वाट आउटपुट के साथ इमर्सिव ऑडियो प्रदान करते हैं।
स्मार्ट फीचर्स में गूगल टीवी, बिल्ट-इन वाई-फाई, गूगल असिस्टेंट के साथ वॉयस कंट्रोल और नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और जी5 जैसे लोकप्रिय ऐप्स का एक्सेस शामिल है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ईथरनेट, ब्लूटूथ 5.0 और ईएआरसी सपोर्ट शामिल हैं, जिससे गेमिंग कंसोल, सेट-टॉप बॉक्स और अन्य डिवाइसेज के साथ बेहतर इंटीग्रेशन होता है। टीवी में 2GB रैम और 16GB ROM दी गई है।