itel ने भारत में अपने ऑडियो पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए चार नए साउंडबार लॉन्च किए हैं। इनके मॉडल नंबर itel XE-SB505, itel XE-SB515, itel XE-SB625 WL और itel XE-SB1040 WL है। इनकी कीमत 3,999 रुपये से शुरू होती है। itel XE-SB505 और itel XE-SB515 वायर्ड सब-वूफर के साथ आते हैं, जबकि XE-SB625 WL और XE-SB1040 WL में वायरलेस वूफर मौजूद हैं। itel XE-SB505 में वुडेन फिनिश दिया गया है, जबकि tel XE-SB515, XE-SB625 WL में प्रीमियम मैटेलिक फिनिश मौजूद है। यह चारों डिवाइस खरीद के लिए Amazon पर लिस्ट हैं।
itel XE-SB505 की
कीमत भारत में 3,999 रुपये है। वहीं itel XE-SB515 की
कीमत 6,999 रुपये है। XE-SB625 WL की
कीमत की बात करें, तो यह 7,999 रुपये है। XE-SB1040 WL सबसे महंगा साउंडबार है, जिसकी
कीमत 10,999 रुपये है। इन चारों को आप Amazon वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो itel XE-SB515 सबसे किफायती साउंडबार होने के नाते 12.7 cm वायर्ड सबवूफर दिया गया है। इसमें आपको 35W पावर आउटपुट मिलता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी और ब्लूटूथ दिया गया है। इस साउंडबार में वुडेन फिनिश दिया गया है। itel XE-SB515 की बात करें, तो यह 80W फुली-लोडेड साउंडबार है, जिसके साथ 13.3 cm वायर्ड सब-वूफर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको DSP, HDMI-ARC, Bluetooth व USB सपोर्ट मिलेगा। इस साउंडबार में मैटेलिक फिनिश दिया गया है।
itel XE-SB625WL में आपको 120W साउंडबार मिलेगा, जिसके साथ 16.5 cm वायरलेड वूफर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको DSP, HDMI-ARC, Bluetooth व USB सपोर्ट मिलता है। इस साउंडबार में भी प्रीमियम मैटेलिक फिनिश दिया गया है। itel XE-1040WL में 170W साउंडबार मिलता है, जिसके साथ 25.4 वायरलेड वूफर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको DSP, HDMI-ARC, Bluetooth व USB सपोर्ट मिलता है। इस साउंडबार में कंटेम्पररी आर्क डिज़ाइन मिलता है।