त्योहारी सीजन के बीच कंपनियां धड़ाधड़ अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं। स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी के सेगमेंट में तो नई डिवाइसेज की बाढ़ सी आ गई है। इस फेहरिस्त में ट्रांसियन होल्डिंग का ब्रैंड इनफिनिक्स (Infinix) भी जुड़ गया है। Infinix ने भारत में Infinix 43 Y1 TV को लॉन्च किया है। 43 इंच डिस्प्ले में फुल एचडी रेजॉलूशन के साथ आने वाला यह टीवी कई अन्य फीचर्स से लैस है। ढेरों OTT प्लेटफॉर्म्स इसमें प्री-इंस्टॉल आते हैं और 20वॉट के स्पीकर डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं। आइए जानते हैं इस टीवी के प्राइस और स्पेसिफिकेशंस
Infinix 43 Y1 TV की भारत में कीमत और उपलब्धता
Infinix 43 Y1 स्मार्ट टीवी को सिर्फ 13,999 रुपये कीमत में लॉन्च किया है। जो इसे एक किफायती टीवी बनाता है। इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा।
Infinix 43 Y1 TV के स्पेसिफिकेशंस
इनफिनिक्स ने टीवी की जो कीमतें रखी हैं, वह आमतौर पर 32 इंच मॉडल के दाम हैं। 43 इंच टीवी 13999 रुपये में मिलना बड़ी बात है। वह भी तब, जब यह फुल एचडी रेजॉलूशन के साथ आता है और 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दे सकता है। यहां तक कि यह पतले बेजल्स के साथ आता है। गौरतलब है कि कंपनी ने इस साल जुलाई में Y1 32 इंच स्मार्ट टीवी लॉन्च किया था।
Infinix 43 Y1 स्मार्ट टीवी को क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस किया गया है। यह 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है। इस टीवी में YouTube, Prime VIdeo, ZEE5, SonyLiv जैसे पॉपुलर OTT ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं। ऑडियो के लिए इस टीवी में 20W बॉक्स स्पीकर हैं दिए गए हैं, जो डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं। Infinix 43 Y1 स्मार्टटीवी में वाईफाई, ब्लूटूथ, दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, ईथरनेट पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। टीवी के साथ रिमोट भी मिलता है, जो कई टास्क आसानी से पूरे कर लेता है।
जैसाकि हमने आपको बताया इस टीवी के दाम 13,999 रुपये हैं। यह उन लोगों के लिए अच्छी डील बन सकता है, जो बजट में बड़ा और स्मार्ट टीवी चाहते हैं। इसे जल्द Flipkart के जरिए ऑर्डर किया जा सकेगा।