गूगल ने भारत में अपना सेकेंड जेनरेशन क्रोमकास्ट डोंगल लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ क्रोमकास्ट ऑडियो डोंगल भी लॉन्च किया गया है। दोनों की कीमत 3,399 रुपये रखी गई है। मीडिया-स्ट्रीमिंग डोंगल कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, पेटीम सहित रिलायंस और क्रोमा जैसे रिटेल स्टोर पर भी मिलेंगे। फिलहाल इनके उपलब्ध होने की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
याद दिला दें, कंपनी ने पिछले साल सितंबर में यह क्रोमकास्ट डोंगल और नया क्रोमकास्ट ऑडियो ग्लोबली लॉन्च किया था।
सेकेंड-जेनरेशन क्रोमकास्ट का डिजाइन ओरिजिनल क्रोमकास्ट से बहुत अलग है। नए क्रोमकास्ट में एक गोल क्रोमकास्ट लोगो के आकार की यूनिट के अंदर एचडीएमआई केबल है। कनेक्टिविटी भी पहले से ज्यादा अच्छी है और अब यह तीन ऑनबोर्ड एंटीना और शटर-फ्री हाइ क्वालिटी स्ट्रीमिंग के लिए डुअल-बैंड5 गगाहर्ट्ज़ 802.11एसी के साथ आता है। नया क्रोमकास्ट फास्ट प्ले एक बार कास्ट बटन प्रेस करने के बाद तेजी से वीडियो या ऑडियो स्ट्रीमिंग शुरू कर देता है।
नया क्रोमकास्ट डोंगल भी फीड फीचर के साथ है जिसे क्रोमकास्ट ऐप से नियंत्रित किया जा सकता है। यूजर अब चुन सकते हैं कि स्टैंडबाय पर क्रोमकास्ट, स्क्रीन पर कौन सा कंटेट डिस्प्ले करे। इसमें सोशल मीडिया फीड से इमेज फीड तक शामिल हैं। नया मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस ब्लैक, रेड और यलो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
क्रोमकास्ट ऑडियो डोंगल से यूजर म्यूजिक स्ट्रीमिंग के अलावा अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन से सीधे बिना वायरलेस कनेक्टिविटी के स्पीकर अटैच कर सकते हैं। यह पीसी के अलावा एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ काम करता है। यह डिवाइस हाई-क्वालिटी ऑडियो, 2 वाट आरएमएस और हाइब्रिड पोर्ट में एक ऑप्शनल ऑप्टिकल डिजिटल आउट सपोर्ट करता है। इसके अलावा में इसमें एक अतिरिक्त गेस्ट एक्सेस फीचर भी है, जिससे यूजर के वाई-फाई से कनेक्ट नहीं होने पर भी दूसरे यूजर स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।