एक्सेसरीज निर्माता कंपनी Gizmore ने भारत में दो ट्रॉली स्पीकर Gizmore Wheelz T1000 Pro और Gizmore Wheelz T1501N स्पीकर लॉन्च किए हैं। ये दोनों स्पीकर भारत में केंद्र सरकार की पहल के अनुरूप तैयार किए गए हैं। ये दो मॉडल Gizmore के पहले मेक इन इंडिया ट्रॉली स्पीकर हैं और इनडोर और आउटडोर में इस्तेमाल करने के लिए पोर्टेबल साउंड सिस्टम प्रदान करते हैं। आइए इन दोनों वायरलेस स्पीकर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Gizmore Wheelz T1000 Pro के स्पेसिफिकेशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Gizmore Wheelz T1000 Pro ट्रॉली स्पीकर वायरलेस तरीके से या वायर्ड कनेक्शन के जरिए काम कर सकता है। Gizmore Wheelz T1000 Pro में 1000W कैपेसिटी और 8 इंच का सबवूफर है। इसमें एक वायर्ड माइक्रोफोन और डिजिटल एलईडी लाइटिंग मिलती है। अन्य फीचर्स में एसडी/टीएफ कार्ड, यूएसबी, औक्स और एक 2,200 mAh की रिचार्जेबल बैटरी हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह वायरलेस तरीके से काम करते हुए 4 घंटे तक काम करता है। इसमें घर के अंदर या बाहर बेहतर फंक्शनेलिटी के लिए एक वायरलेस माइक्रोफोन और रिमोट कंट्रोल भी दिया है।
Gizmore Wheelz T1501N के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Gizmore Wheelz T1501N में 2000W का साउंड आउटपुट मिलता है। इसमें 8 इंच सबवूफर और 20W का पावरफुल पार्टी स्पीकर भी है। ट्रॉली स्पीकर के साथ एक वायर्ड माइक्रोफोन, डिजिटल आरजीबी लाइटिंग और कई इनपुट ऑप्शन है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 3,600 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 4 घंटे तक चल सकता है। इस स्पीकर में एफएम रेडियो, वायरलेस माइक्रोफोन और एक पोर्टेबल रिमोट भी मिलता है। वहीं T1501N ट्रॉली स्पीकर वायरलेस तरीके से या वायर्ड कनेक्शन के जरिए काम कर सकते हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो Gizmore काफी किफायती ट्रॉली स्पीकर हैं, लेकिन Amazon इंडिया से 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है। Gizmore Wheelz T1000 Pro की कीमत
1,999 रुपये है, वहीं Gizmore Wheelz T1501N की कीमत
3,970 रुपये है।