अगर आप अपने लिए कोई नया प्रोजेक्टर खरीदने का प्लान कर रहे हैं और बजट 4 हजार रुपये के अंदर है तो आपके लिए हम बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर कम दामों में प्रोजेक्टर मिल रहे हैं, जिससे आप अपने घर पर ही सिनेमा वाली फीलिंग ले सकते हैं। जब भी बच्चों का मन करेगा या आपका मन करेगा तो आप इन प्रोजेक्ट की बदौलत अपनी पसंद की वीडियो या फोटो चला सकते हैं। आइए इन प्रोजेक्टर के बारे में जानते हैं, जिन्हें बैंक डिस्काउंट के बाद सस्ते में खरीदा जा सकता है।
UNIC UC 20 Mini Projector : फ्लिपकार्ट पर UNIC UC 20 Mini Projector की कीमत 4,500 रुपये है, लेकिन 33 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद यह
2,990 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर में सिटी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 10 प्रतिशत यानी कि 1500 रुपये तक बचत हो सकती है। वहीं 10% बचत ICICI Bank क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन से हो सकती है। इसके अलावा Kotak Bank Debit Card से पेमेंट करने पर 1500 रुपये तक कीमत कम कर सकते हैं। यह एक LED प्रोजेक्टर है, जिसका चिपसेट LCD है। यह अधिकतम 4 फीट की दूरी तक प्रोजेक्शन कर सकता है। इसका रेजोल्यूशन 320 x 240 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 16:09 और अधिकतम ब्राइटनेस 60 lm है।
VRUM T300 LED Mini Projector : VRUM T300 LED Mini Projector की कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन 39 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद यह
3,013 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर की बात की जाए तो Citi क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि 1500 रुपये तक छूट मिल सकती है। यह एक LED प्रोजेक्टर है, जिसका चिपसेट LED है। यह अधिकतम 8 फीट की दूरी तक प्रोजेक्शन कर सकता है। इसकी लैंप लाइफ 30000 घंटे है। इसका रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल और अधिकतम ब्राइटनेस 3000 lm है। कंपनी इसके साथ 1 साल की वारंटी प्रदान करती है।
Zync T300 Mini Projector (600 lm) Portable Projector : ऑफर की बात करें तो Zync T300 Mini Projector फ्लिपकार्ट पर 45% छूट के बाद
3,299 रुपये का मिल रहा है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 5,999 रुपये है। Kotak Bank Debit Card से पेमेंट करने पर 1500 रुपये तक लाभ पा सकते हैं। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस LED प्रोजेक्टर में चिपसेट भी LED है। यह अधिकतम 10 फीट की दूरी तक प्रोजेक्शन कर सकता है। इसकी लैंप लाइफ 20000 घंटे है। इसका रेजोल्यूशन 800x480 पिक्सल और अधिकतम ब्राइटनेस 600 lm है।